इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह आज करेंगे नामांकन
कोडरमा लोकसभा चुनाव
गिरिडीह.
कोडरमा संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह एक मई को ग्यारह बजे गिरिडीह समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, गांडेय विस से उपचुनाव लड़ रही इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी कल्पना सोरेन सहित गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसद, विधायक सहित प्रमुख नेता व कार्यकर्ता नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. नामांकन के पश्चात पपरवाटांड़ फुटबॉल मैदान में जनसभा का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी माले नेता राजेश सिन्हा ने दी. इधर, भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि इस बार कोडरमा संसदीय क्षेत्र में बदलाव की लहर है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को सिर्फ सब्जबाग दिखाने का काम किया है. श्री यादव ने कहा कि कोडरमा संसदीय क्षेत्र में केंद्र सरकार की कोई भी बड़ी योजना धरातल पर नहीं उतरी.कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पपरवाटांड़ में बैठक :
कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के नामांकन व जनसभा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मंगलवार को पपरवाटांड़ स्थित सभा स्थल पर भाकपा माले की अगुवाई में एक बैठक हुई. इस बैठक में झामुमो, कांग्रेस, राजद व आप नेताओं ने भाग लिया. बैठक में राजेश यादव, राजेश सिन्हा, तेजलाल मंडल, हरगौरी साव छक्कू, शंकर पांडेय, मनोज यादव, चंदन कुमार, उज्ज्वल साव, निशांत भास्कर, संजय यादव, कामेश्वर प्रसाद, पंचानंद प्रसाद, मजहर अंसारी, मो. इकराम, तबारक अंसारी, मो. आलम आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है