मार्च सदर अस्पताल से शुरू होकर मकतपुर चौक, काली बाड़ी चौक होते हुए टावर चौक पहुंचा. इस दौरान अधिकारियों ने बालिकाओं के लिए अधिक अवसरों का समर्थन करने, शिक्षा, कानूनी अधिकार, चिकित्सा, देखभाल, महिलाओं के प्रति हिंसा, बाल विवाह, गुड टच-बैड टच, जेंडर समानता, यौन उत्पीड़न व बालक-बालिकाओं से संबंधित अन्य कानून तथा साइबर सुरक्षा पर प्रकाश डाला गया. मार्च में एएनएम समेत आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व पोषण सखी भी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है