Giridih News : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की आरक्षित बोगी में वेटिंग व जनरल यात्रियों ने जमाया कब्जा

Giridih News : पारसनाथ स्टेशन पर नाेक-झोंक, हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | January 28, 2025 11:40 PM
an image

Giridih News : 12801 अप पुरी-नयी दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस की आरक्षित बाेगी में वेटिंग और जनरल यात्रियों के कब्जा जमाने को लेकर मंगलवार को पारसनाथ स्टेशन पर अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गयी. महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर स्नान के लिए पुरुषोत्तम एक्सप्रेस से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ थी. पारसनाथ से जैन समुदाय के करीब 250 यात्रियों को यात्रा शुरू करनी थी. इन यात्रियों की सीट छोड़ने को लेकर वेटिंग और जनरल टिकट वाले यात्रियों से नोक-झोंक हो गयी. दोनों ओर से हंगामा भी हुआ. इस कारण ट्रेन करीब एक घंटे तक स्टेशन पर खड़ी रही. जानकारी मिलने पर जीआरपी और स्टेशन प्रबंधक वहां पहुंचे और जनरल यात्रियों को समझा-बुझाकर नीचे उतारा. तब जाकर ट्रेन खुली. रेल यात्रियों की भीड़ को देख रेलवे को गोमो से कानपुर के बीच कुंभ स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी.

गोमो से कानपुर के लिए दूसरी कुंभ स्पेशल खोलने की तैयारी :

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के सभी कोच में नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्टेशन से पहले से ही भीड़ आ रही थी. यहां कई यात्री वेटिंग तथा जनरल टिकट लेकर स्लीपर कोच में सवार होना चाह रहे थे. आरपीएफ के अधिकारी तथा जवानों ने यात्रियों को समझा-बु़झाकर किसी तरह गोमो से ट्रेन खुलवायी. पारसनाथ से कुछ जैन यात्रियों का रिजर्वेशन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में था. भीड़ के कारण जैन यात्रियों का समूह ट्रेन में सवार होने में असमर्थ था. उसने तुरंत मामले की शिकायत पारसनाथ स्टेशन मास्टर से की. गोमो आरपीएफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार झा दलबल के साथ तुरंत पारसनाथ स्टेशन पहुंचे. कई यात्री वेटिंग टिकट तथा जनरल टिकट पर सफर कर रहे थे. आरपीएफ ने यात्रियों को रिजर्वेशन डिब्बे से नीचे उतार कर जैन यात्रियों के समूह को कोच में सवार कराया. इस वजह से पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पारसनाथ स्टेशन पर एक घंटे रुकी रही. पारसनाथ स्टेशन पर करीब 250 यात्री पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में चढ़ने से वंचित रह गये. इससे आक्रोशित होकर यात्रियों ने हंगामा कर दिया. रेलवे की ओर से पारसनाथ स्टेशन पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से यात्रियों को सूचना दी गयी कि गोमो से कानपुर के लिए एक बजे दोपहर में स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, जिसके बाद यात्रियों का समूह शांत हुआ. कुंभ स्पेशल ट्रेन दोपहर सवा एक बजे गोमो से कानपुर के लिए रवाना हुई, जिसमें पारसनाथ के सभी यात्री सवार होकर प्रयागराज के लिए रवाना हुए. वहीं गोमो से कानपुर के लिए दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन खोलने की तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version