डिवाइडर से कार टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

बगोदर थानांतर्गत जीटी रोड लक्षीबागी अटका के समीप एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना रविवार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 1:15 AM

बगोदर.

बगोदर थानांतर्गत जीटी रोड लक्षीबागी अटका के समीप एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये हैं. घटना रविवार की है. बताया जाता है कि बगोदर से बरही की ओर जा रही एक कार अटका लक्षीबागी के समीप असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गयी. इस घटना में कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

गंभीर रूप से घायल को रांची रेफर किया गया :

घटना की सूचना बगोदर पुलिस को भी दी गयी. तीनों घायल युवकों को कार से निकालकर स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना देकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया. इस दौरान तीनों घायलों का डॉ धीरज कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. घायलों में अभय सिंह पिता आनंद कुमार सिंह, राहुल शर्मा पिता संजय शर्मा, जीवन प्रकाश पिता विल्सन टोपनो सभी डोमचांच के रहने वाले हैं. घायलों में राहुल शर्मा की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रेफर कर दिया गया है. घटनास्थल पर पहुंच उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, बूढ़ाचांच निवासी बसंत सिंह, विक्की सिंह ने घायलों का हालचाल लिया.कार जब्त है थाने में : घटना की बाबत स्थानीय निवासी रमेश मेहता ने बताया कि कार तेज रफ्तार में होने के कारण पहले डिवाइडर के एक पेड़ से टकराते हुए करीब तीन-चार बार पलटी खाते हुए सड़क किनारे जाकर गिर गयी. घटना में कार के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इधर, घटना की सूचना पर बगोदर थाना के एएसआई जय प्रकाश कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. दुर्घटनाग्रस्त कार को पुलिस अपने कब्जे में लेकर थाना लायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version