कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक समेत दो घायल
जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर घोरंजो के पास दुर्घटना में बेंगाबाद के ताराटांड़ गांव निवासी चालक कैलाश यादव एवं एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जेएच 10 सीएस 3385 नंबर की कार जमुआ से गिरिडीह की ओर जा रही थी.
जमुआ-चितरडीह मुख्य मार्ग पर घोरंजो के पास दुर्घटना में बेंगाबाद के ताराटांड़ गांव निवासी चालक कैलाश यादव एवं एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार जेएच 10 सीएस 3385 नंबर की कार जमुआ से गिरिडीह की ओर जा रही थी. इस बीच घोंरजो के पास सड़क किनारे लगे पोल से कार टकरा गयी और सौ फीट दूर जा गिरी. घटना में कार चालक समेत दो घायल हो गये. ग्रामीणों ने कार के नीचे दबे कैलाश यादव को किसी तरह बाहर निकालकर गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया जबकि, दो अन्य जख्मी को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. बताया गया कि कार चालक अरवाटांड़ गांव में शादी समारोह से वापस बेंगाबाद तारातांड़ लौट रहा था. सूचना पर जमुआ एएसआई राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचे और कार को जब्त कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है