10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार चोरी गैंग का पर्दाफाश, गिरिडीह का एक गिरफ्तार

बांकुड़ा जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपियों में एक आरोपी झारखंड के गिरिडीह और बाकी बिहार के हैं. आरोपियों में संजीत कुमार रविदास, विकास कुमार, विजय कुमार और विकास साहनी शामिल हैं.

बांकुड़ा जिला पुलिस ने अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. चार आरोपियों में एक आरोपी झारखंड के गिरिडीह और बाकी बिहार के हैं. आरोपियों में संजीत कुमार रविदास, विकास कुमार, विजय कुमार और विकास साहनी शामिल हैं. संजीत गिरिडीह का, विकास व विजय कुमार बांका और विकास साहनी पूर्वी चंपारण बिहार का रहनेवाला है. यह जानकारी शनिवार को बांकुड़ा के अपर पुलिस अथीक्षक सिद्धार्थ दोरजी ने सालतोड़ा थाने में प्रेस वार्ता के दौरान दी. बताया कि कार चोर गिरोह के सदस्य आजकल नये तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. ताजा घटना में गत 17 मार्च को आरोपियों ने पहले कोलकाता के गिरीश पार्क से पुरुलिया के झालदा जाने के लिए एक कार (स्विफ्ट डिजायर) बुक की. अगले दिन नियत समय पर कार में सवार होकर तीन आरोपी पुरुलिया के लिए चल पड़े. रात करीब 12:00 बजे कार के बांकुड़ा जिले के सालतोड़ा थाना क्षेत्र में पहुंचते ही ड्राइवर को मुख्य सड़क से हट कर बिहारीनाथ पहाड़ को जानेवाली सड़क पर चलने को कहा गया. चालक कार को लेकर उस दिशा में बढ़ने लगा. फिर सुनसान जगह मिलते ही चालक पर सवार आरोपियों ने हमला कर दिया और उसे पीटने लगे. उसके दो सेलफोन व कुछ रुपये लूट लिये गये और फिर हाथ-पैर बांध कर उसे कार से बाहर गिरा दिया और कार लेकर आरोपी बिहार भाग गये. इसके बाद पीड़ित ड्राइवर सम्राट मिश्र ने स्थानीय लोगों की मदद से बांकुड़ा के सालतोड़ा थाने में जाकर शिकायत की. सालतोड़ा थाने में केस दर्ज कर बीते तीन माह से पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने बारी-बारी से कार चोरी गिरोह के चार सदस्यों को झारखंड व बिहार जाकर धर-दबोचा. आरोपियों की निशानदेही पर कार भी बरामद कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें