पीडीएस का राशन कटौती के आरोप में कार्डधारियों ने किया हंगामा

शहरी क्षेत्र के बरमसिया में मंगलवार को पीडीएस डीलर पर राशन कटौती के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कार्डधारियों ने कहा कि स्थानीय डीलर द्वारा पूर्व में दो किलो अनाज की कटौती किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ महीने से वह मनमाने ढंग से प्रत्येक कार्ड पर 3 से लेकर 5 किलो तक अनाज की कटौती कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:41 AM

गिरिडीह.

शहरी क्षेत्र के बरमसिया में मंगलवार को पीडीएस डीलर पर राशन कटौती के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. कार्डधारियों ने कहा कि स्थानीय डीलर द्वारा पूर्व में दो किलो अनाज की कटौती किया जाता था, लेकिन पिछले कुछ महीने से वह मनमाने ढंग से प्रत्येक कार्ड पर 3 से लेकर 5 किलो तक अनाज की कटौती कर रहा है. इतना ही नहीं, वर्तमान में एक आवास से डीलर अनाज का वितरण कर रहा है जो लगभग बंद ही रहता है. इसे लेकर जब कार्डधारकों ने सवाल उठाया तो राशन नहीं देने की धमकी दी जाती है और कहा कि जिस अधिकारी के पास शिकायत करना है करें, उसे किसी से कोई भय नहीं है. डीलर के इस मनमानी पर कार्डधारकों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही डीलर को बदलने की मांग की. विरोध करने वाले कार्डधारियों में मनोज कुमार, संजय दास, राजेंद्र दास, बिमल रवानी, सौरव कुमार, दीपू कुमार, सागर कुमार, मुन्नी देवी, गीता देवी, रीता देवी, सावित्री देवी, मालती देवी समेत दर्जनों कार्ड धारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version