डीलर की मनमानी से कार्डधारियों ने राशन लेने से किया इंकार
पीडीएस. दूसरी पंचायत में राशन रखे जाने की शिकायत, राशन में कटौती का आरोप
जमुआ.
जमुआ प्रखंड अंतर्गत पिंडरसोत पंचायत में संचालित कठवारा जागृति महिला समूह की संचालक गुड़िया देवी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कार्डधारियों ने विरोध जताया. कार्डधारियों का कहना है कि पीडीएस डीलर दूसरी पंचायत रेंबा पतारडीह स्थित मकान में जनवितरण का राशन रखती है. राशन वितरण में भी काफी मनमानी की जाती है. मंगलवार को इसी कारण से कार्डधारियों ने राशन लेने से इंकार कर दिया.यह है मामला :
ग्रामीण रीतलाल मंडल, नरसिंह मंडल, जयनंदन शर्मा, वार्ड सदस्य गोविंद प्रसाद वर्मा, शैलेंद्र प्रसाद वर्मा, अशोक सिंह, अनिता देवी, देवकी देवी, भिखनी देवी, अंजली देवी, रिंकू देवी, कुंती देवी, आरती कुमारी, लक्ष्मण विश्वकर्मा, अमित कुमार, शकुंतला देवी, जगदीश महतो, लेखो मंडल आदि ने कहा कि डीलर दुकान में अपना बोर्ड नहीं लगाते हैं. जमुआ गोदाम से आने वाले राशन को दूसरी पंचायत स्थित अपने मकान में रात में राशन रखवा देते हैं. इसका विरोध करने पर वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. लोगों ने हर माह राशन वितरण नहीं करने का आरोप लगाया. गोदाम में इ-पोस मशीन नहीं रहती. सरकार एवं विभाग द्वारा आवंटित वेट मशीन से राशन का वजन नहीं किया जाता है. बाजार में संचालित इलेक्ट्रॉनिक मशीन से कम मात्रा में राशन दिया जाता है. नमक तीन रु एवं चना दाल में पांच रु लिया जाता है. 18 मई को जमुआ एसएफसी गोदाम से उक्त डीलर के यहां डीएसडी के जरिये 64 क्विंटल चावल एवं 17 किवंटल गेहूं व तीन क्विंटल चना भेजा गया, जो रात 7.30 बजे दूसरी पंचायत रेंबा पतारडीह स्थित मकान में उतारा गया. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया. मंगलवार को कटौती के साथ हो रहे राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने राशन लेने से इनकार कर दिया.देर शाम किसके कहने पर राशन उतारा गया, नहीं मालूम :
जमुआ गोदाम प्रबंधक देवदयाल रजवार ने कहा कि कठवारा जागृति महिला समूह को डीएसडी के दो वाहन से शुक्रवार को 4:30 बजे पहला वाहन (जेएच11आर-8936) से 40.6 क्विंटल चावल एवं दूसरे वाहन (जेएच10-4079) से 23.99 क्विंटल गेहूं व 3.23 क्विंटल चना दाल भेजा गया. देर शाम किसके कहने पर राशन उतारा गया है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.होगी जांच :
जमुआ के प्रभारी एमओ सह बीडीओ केके सिन्हा ने कहा कि तीन सदस्यीय टीम गठित कर शिकायत की जांच करायी जायेगी.गोदाम छोटा होने से निजी मकान में राशन रखे :
जागृति महिला समूह अध्यक्ष गुड़िया देवी ने कहा कि उन पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है. हर माह एक-एक क्विंटल राशन रंगदारी के रूप में मांगते हैं. गोदाम छोटा रहने के कारण निजी मकान में राशन रखे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है