12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: बकाया अनाज नहीं मिलने पर कार्डधारियों ने किया हंगामा

Giridih News: बिरनी प्रखंड में लाख कोशिश के बावजूद जन वितरण प्रणाली व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. गुरुवार को प्रखंड के मंझलाडीह पंचायत में संचालित जनवितरण प्रणाली दुकानदार सरिता देवी के पति सुरेंद्र रजक व उसके पुत्र कार्डधारियों के बीच नवंबर माह का अनाज वितरण कर रहे थे. वितरण के दौरान मंझलाडीह पंसस टेकनारायण पंडित उपस्थित थे. डीलर व उसके पति ने कार्डधारियों से कई माह का अग्रिम अंगूठा लेकर पुर्जा देकर छोड़ दिया था. कहा था कि जब अनाज आयेगा तो दे दिया जायेगा. बकाया अनाज की पुर्जा लेकर काफी संख्या में कार्डधारी गुरुवार को सरिता देवी की दुकान पहुंचे, लेकिन बकाया अनाज नहीं दिया गया. इसके बाद कार्डधारी हंगामा करते हुए वापस अपने अपने घर लौट गये.

कार्डधारी छोटनी देवी, कल्पना देवी, धनेश्वरी देवी शोभा देवी, लाडली खातून, यशोदा देवी, सुखदेव विश्वकर्मा, संगीता देवी, छोटी देवी ने बताया कि सभी लोगों से सितंबर माह का अनाज उठाव का एडवांस अंगूठा ले लिया गया है. कई कार्डधारियों को अगस्त का अनाज, तो कई का चना दाल बकाया है. सभी के पास डीलर के द्वारा दिया गया बकाया पुर्जा भी है. इसके बाद भी डीलर बकाया राशन नहीं दे रही है. पंसस ने बताया कि गुरुवार को डीलर के पति सुरेंद्र रजक कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण कर रहा था. सरकारी मशीन की जगह निजी मापतौल मशीन से अनाज को तौला जा रहा था. छोटी देवी को 35 किलो अनाज दिया गया था, लेकिन जब उस अनाज को दूसरे दुकान पर वजन करवाया गया, तो 28 किलो 600 ग्राम ही अनाज निकला. पंसस ने कहा कि डीलर के खिलाफ जब कोई बोलता है तो झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती है. कार्डधारियों ने जब हंगामा किया तो उसे समुदाय विशेष का रंग दे दिया गया और कार्डधारी को हरिजन एक्ट में फंसाने का प्रयास किया गया, जो गलत है. डीलर के पति सुरेंद्र रजक ने कहा कि सितंबर माह का एडवांस अंगूठा कार्डधारियों से लिया गया है, लेकिन विभाग से अनाज नहीं मिला है. अनाज मिलने पर कार्डधारियों के बीच बांटा जायेगा. कहा कि सरकारी मशीन खराब रहने के कारण निजी मशीन से अनाज दे रहे थे. क्या कहते हैं अधिकारीप्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि डीलर पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है. जल्द ही डीलर को निलंबित किया जायेगा. कहा कि सरकारी मशीन से अनाज का वितरण नहीं किया जाना गलत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें