कार्डधारी छोटनी देवी, कल्पना देवी, धनेश्वरी देवी शोभा देवी, लाडली खातून, यशोदा देवी, सुखदेव विश्वकर्मा, संगीता देवी, छोटी देवी ने बताया कि सभी लोगों से सितंबर माह का अनाज उठाव का एडवांस अंगूठा ले लिया गया है. कई कार्डधारियों को अगस्त का अनाज, तो कई का चना दाल बकाया है. सभी के पास डीलर के द्वारा दिया गया बकाया पुर्जा भी है. इसके बाद भी डीलर बकाया राशन नहीं दे रही है. पंसस ने बताया कि गुरुवार को डीलर के पति सुरेंद्र रजक कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण कर रहा था. सरकारी मशीन की जगह निजी मापतौल मशीन से अनाज को तौला जा रहा था. छोटी देवी को 35 किलो अनाज दिया गया था, लेकिन जब उस अनाज को दूसरे दुकान पर वजन करवाया गया, तो 28 किलो 600 ग्राम ही अनाज निकला. पंसस ने कहा कि डीलर के खिलाफ जब कोई बोलता है तो झूठे मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जाती है. कार्डधारियों ने जब हंगामा किया तो उसे समुदाय विशेष का रंग दे दिया गया और कार्डधारी को हरिजन एक्ट में फंसाने का प्रयास किया गया, जो गलत है. डीलर के पति सुरेंद्र रजक ने कहा कि सितंबर माह का एडवांस अंगूठा कार्डधारियों से लिया गया है, लेकिन विभाग से अनाज नहीं मिला है. अनाज मिलने पर कार्डधारियों के बीच बांटा जायेगा. कहा कि सरकारी मशीन खराब रहने के कारण निजी मशीन से अनाज दे रहे थे. क्या कहते हैं अधिकारीप्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि डीलर पर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा गया है. जल्द ही डीलर को निलंबित किया जायेगा. कहा कि सरकारी मशीन से अनाज का वितरण नहीं किया जाना गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है