Giridih News :डीलर की मनमानी के खिलाफ कार्डधारियों ने किया हंगामा

Giridih News :बिरनी प्रखंड की बलिया पंचायत में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की जनवितरण प्रणाली दुकान के बाहर रविवार को कार्डधारियों ने हंगामा किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 11:30 PM

मामला बिरनी प्रखंड की बलिया पंचायत का

बिरनी प्रखंड की बलिया पंचायत में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की जनवितरण प्रणाली दुकान के बाहर रविवार को कार्डधारियों ने हंगामा किया. डीलर सह अध्यक्ष जुलैखा खातून पर मनमानी करने, समय पर राशन नहीं देने, एडवांस अंगूठा लेकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया. इस दौरान उपस्थित बलिया पंचायत के वार्ड सदस्य सलीम अंसारी ने बताया कि सात जनवरी को अंगूठा लगवाकर दिसंबर माह का अनाज दिया गया. इससे पहले कार्डधारियों से 28 जनवरी को जनवरी माह का बगैर राशन दिये एडवांस अंगूठा लगवा लिया गया. लोगों ने जब पूछा कि एडवांस अंगूठा लेने के लिए मना किया गया है, तो उक्त डीलर ने बताया कि अगर एडवांस अंगूठा नहीं लगाएंगे तो नाम कट जायेगा और राशन भी नहीं मिलेगा. इसी डर से कार्डधारियों ने एडवांस अंगूठा लगवा दिया. जब कार्डधारियों को अनाज नहीं मिला तो हमलोगों ने आवेदन देकर शिकायत करने की बात कही. डीलर जुलेखा ने कहा कि शिकायत करने की जरूरत नहीं है. दो-चार दिनों में राशन बांट दिया जायेगा. इधर, सात फरवरी की शाम को उक्त डीलर ने अनाज वितरण करने की सूचना दी. इसके बाद दर्जनों कार्डधारियों ने जो अंगूठा नहीं लगाया था, उसे दो दिन घुमाया गया और मशीन काम नहीं करने की बात बतायी गयी. इससे नाराज कार्डधारियों ने हंगामा किया है. हंगामा के दौरान चरकी बीबी, नूरजहां बीबी, राबिया खातून, सहबुन खातून, अफशाना खातून, रीना देवी, मकबूल अंसारी, सद्दाम अंसारी, शम्सुद्दीन अंसारी, रुकनी देवी, मकनी देवी, सेबुन खातून, शहनाज खातून, जमीला खातून समेत अन्य मौजूद थे.

क्या कहतीं हैं डीलरवहीं, डीलर ने बताया कि सात फरवरी की शाम चार बजे जनवरी माह का अनाज गोदाम से प्राप्त हुआ है. जिन कार्डधारियों ने एडवांस अंगूठा लगवा दिया था, उनके बीच अनाज का वितरण कर रहे थे. वैसे कार्डधारियों जिन्होंने एडवांस में अंगूठा नहीं लगाया था, उन्हें मशीन काम नहीं करने के कारण अनाज नहीं दिया गया है. मशीन काम करते ही बाकी लोगों के बीच अनाज बांट दिया जायेगा. बताया कि विवाद करने वाले हमारे गोतिया हैं. इसके कारण परेशानी हो रही है.

मामले की जांच की जायेगी : प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी : प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी सुरेंद्र यादव ने कहा कि मामले की जांच की जायेगी. इसमें गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version