Giridih News :13 लोगों पर जातिसूचक शब्द कहने का मामला दर्ज

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ व सिरसिया गांव में पांच फरवरी को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्रामीणों के आपस में उलझने का मामला नया मोड़ ले लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 10:47 PM

जमुआ थाना क्षेत्र के बड़कीटांड़ व सिरसिया गांव में पांच फरवरी को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के बाद दोनों गांव के कई ग्रामीण आपस में उलझ गये थे. एक पक्ष से सिरसिया गांव के राजेश सोरेन ने बड़कीटांड़ के कुछ लोगों के विरुद्ध जमुआ थाना में कांड संख्या 23/25 के तहत मामला दर्ज कराया था. जबकि दूसरे पक्ष से बड़कीटांड़ के जीतेंद्र हाजरा ने महेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, टिंकू वर्मा, राजू वर्मा. रामचंद्र वर्मा, दिनेश वर्मा, रामेश्वर वर्मा, गुड्डू वर्मा, राजेश वर्मा, कालेश्वर वर्मा, विजय वर्मा, धीरज वर्मा, बहादुर वर्मा आदि पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर तीन बाइक को जला देने का आरोप लगाते हुए जमुआ थाना में कांड संख्या 24/25 के तहत प्राथमिकी मामला दर्ज करायी है. जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version