मारपीट व छिनतई का आरोप, थाना में आवेदन
डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा निवासी उमाशंकर अग्रवाल ने बुधवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर रामचंद्र महतो, जितेंद्र महतो व पिता होरिल महतो एवं उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला एवं छिनतई का आरोप लगाया है.
डुमरी.
डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा निवासी उमाशंकर अग्रवाल ने बुधवार को डुमरी थाना में आवेदन देकर रामचंद्र महतो, जितेंद्र महतो व पिता होरिल महतो एवं उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला एवं छिनतई का आरोप लगाया है. थाना को दिये गये आवेदन में उमाशंकर ने कहा है कि 19 जूनको 12 बजे लगभगवह अपनी पत्नी एवं पुत्र के साथ अपना घर की मरम्मत का काम कर रहे थे. इसी बीच उनकी चहारदीवारी के अंदर रामचंद्र महतो एवं उनके परिवार द्वारा आग लगा दी गयी. वे लोग आग बुझाने गये, उसी बीच अचानक उन लोगों के ऊपर रड, छड़, पत्थर से हमला कर दिया गया, जिससे वह, उनकी पत्नी व बच्चे घायल होकर खून से लहूलुहान हो गये. इसी बीच उनलोगों ने पत्नी की गला का चेन, कान की बाली और मेरा सोने का चेन तथा पैकेट से लगभग 10500 रुपये छीन लिया. उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है