22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलोडीह व घोसे में हुई मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र तेलोडीह (टिहरो) व घोसे गांव में हुई मारपीट मामले में आवेदन के आधार पर चार अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया है. खसलोडीह पंचायत के तेलोडीह (टिहरो) में गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करवाने को लेकर बुधवार की रात में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष के बाजो […]

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र तेलोडीह (टिहरो) व घोसे गांव में हुई मारपीट मामले में आवेदन के आधार पर चार अलग-अलग मुकदमा दर्ज किया गया है. खसलोडीह पंचायत के तेलोडीह (टिहरो) में गेहूं की फसल की थ्रेसिंग करवाने को लेकर बुधवार की रात में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष के बाजो यादव ने आवेदन देकर उपेंद्र यादव, दुखी यादव के विरुद्ध गाली गलौज करने एवं लाठी से मारकर घायल कर देने का आरोप लगाया है. आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 63/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

वहीं दूसरे पक्ष के उपेंद्र यादव ने आवेदन देकर बाजो यादव, टिकैत यादव, शिवकुमार यादव, अजय यादव, विजय यादव, नकुल यादव, इंद्रदेव यादव, मंटू यादव के विरुद्ध लाठी, डंडा व तलवार से मारपीट कर घायल कर देने, पैसा व जेवर छीन लेने का आरोप लगाया है. आवेदन पर देवरी थाना में कांड संख्या 64/20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इधर घोसे गांव में शौचालय को लेकर उभरे विवाद में हुई मारपीट में पहले पक्ष के सुदामा चौधरी ने आवेदन देकर अमित चौधरी, रामभजन चौधरी व मीणा देवी के विरुद्ध जान मारने की नीयत से ईंट व रड से मारकर घायल कर देने व घायल को कुआं में डालने का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

आवेदन पर कांड संख्या 65/20 के तहत आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इधर दूसरे पक्ष के अमित कुमार चौधरी ने आवेदन देकर सुदामा चौधरी, प्रतिमा देवी, अनुपम कुमारी, खुश्बू कुमारी, कृष्णदेव कुमार के विरुद्ध सब्बल व लाठी से मारकर घायल कर देने सोने की कान बाली को छीन लेने का आरोप लगाया है. आवेदन पर आरोपियों के विरुद्ध कांड संख्या 66/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा ने बताया कि तेलोडीह (टिहरो)व घोसे गांव में हुई मारपीट मामले में चार अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. विदित हो कि बीते बुधवार की रात में तेलोडीह व गुरुवार की दोपहर में घोसे गांव में हुए मारपीट में 11 लोग घायल हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें