21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैक प्वाइंट पर मारपीट का मामला तूल पकड़ा

न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से अनाज चोरी के मामले में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में घायलों ने इलाज के क्रम में नगर थाना पुलिस में बयान दिया है.

बेंगाबाद. न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट से अनाज चोरी के मामले में तीन दिन पूर्व हुई मारपीट के मामले में घायलों ने इलाज के क्रम में नगर थाना पुलिस में बयान दिया है. इधर, बेंगाबाद पुलिस रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की तैयारी में हैं. इधर, दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया है.

क्या है मामला :

मालूम रहे कि सोमवार की रात न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट में दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और अनाज की बोरी उठाकर ले जाने लगे. इस दौरान मौजूद संवेदक के कर्मियों की नजर पड़ युवकों पर पड़ गयी. उन्होंने दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो युवक भागने में सफल रहे. पकड़ाये युवकों की जमकर पिटाई की गयी और रात भर कब्जे में रखा गया. सुबह में पकड़े गये युवकों के साथी स्टेशन पहुंचे और मामला शांत कराते हुए सहमति बनाने के बाद दोनो को छुड़ा ले गये. इधर पिटाई से घायल युवकों ने साथियों को यातना की जानकारी दी. इससे मामला भड़क गया. साथियों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और दोपहर को स्टेशन पहुंचकर मारपीट करने वालों की खोजबीन करने लगे. इस दौरान बालक देव और निर्मल कुमार को पकड़कर कुछ दूर ले गए और जमकर पिटाई कर दी. मामले की जानकारी मुफस्सिल व बेंगाबाद पुलिस को दी गयी. पुलिस पहुंची तब तक पहुंचती, तब तक सभी लोग वहां से भाग गये. दूसरे पक्ष के दोनों घायलो को अस्पताल भेज दिया गया. बताया जाता है कि चोरी के आरोप में पकड़ाया एक युवक बेंगाबाद की एक पंचायत के जनप्रतिनिधि के पुत्र है.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी :

थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि घायल युवकों से नगर थाना पुलिस ने बयान दर्ज किया गया है. फिलहाल दर्ज बयान थाना नहीं आया है. रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें