निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा पर अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ा

अर्जुन के भाई ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 10:56 PM
an image

गांडेय.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा को एक वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से गाली गलौज और अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उक्त मामले को ले अर्जुन बैठा के भाई सुरेंद्र रजक ने गांडेय थाना में आवेदन देकर पुलिस से जांच व कार्रवाई की मांग की है. सुरेंद्र रजक के द्वारा दिए आवेदन के अनुसार पंचायत विकास युवा संगठन नामक वाट्सएप ग्रुप में एक सदस्य (जिसका आइडी उपेंद्र एवी 334 और मोबाइल नंबर 8651795116 है) ने निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा और उनके परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. साथ में जातिसूचक शब्द का भी प्रयोग किया गया है. सुरेंद्र रजक ने आवेदन के माध्यम से कहा कि मेरे भाई पर पैसे लेकर चुनाव लड़ने का आरोप लगाया गया है जो कि पूर्ण रूप से गलत है. कहा कि इस प्रकार के पोस्ट से मेरे भाई सहित पूरे परिवार की मान सम्मान पर ठेस पहुंचा है. बता दें कि पोस्ट करने वाले युवक के वाट्सअप डीपी पर बीजेपी का पोस्टर लगा हुआ है. इधर उक्त मामले को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने कहा कि हमारी बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बीजेपी भयभीत हो गयी है. बीजेपी हमारे और हमारे पारिवारिक सदस्यों पर अभद्र टिप्पणी करवा रही है. इधर थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल- देवरी.

चतरो – गावां सड़क में देवरी थाना क्षेत्र के सिरनाटांड़ स्थित पेट्रोल पंप के पास हुए सड़क दुर्घटना में दो अलग-अलग बाइक पर सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में देवरी थाना क्षेत्र के पुरनीगड़िया (चतरो) गांव के युवक विशाल कुमार हाजरा(22 वर्ष) व भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के चहाल गांव के बसारत अंसारी (60 वर्ष) अल्लाउद्दीन अंसारी (50 वर्ष) शामिल हैं. घायल विशाल हाजरा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में भर्ती करवाया गया, वहीं बसारत अंसारी व अल्लाउद्दीन अंसारी को उपचार के लिए चतरो स्थित निजी चिकित्सा केंद्र पर दाखिल कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version