राजधनवार.
धनवार प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पंसस ने अबुआ आवास में अनियमितता का मुद्दा उठाया. योजना में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाया. कहा कि वास्तविक जरूरतमंदों के बजाय संपन्न लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है. इस बाबत प्रमुख ने बीडीओ से पंचायतवार अबुआ आवास की सूची पंसस को उपलब्ध कराने को कहा. पंसस ने भी आरोप लगाया कि सूची में योग्य लाभुकों को रखा ही नहीं गया है.जिओ टैगिंग में भी लगा वसूली का आरोप
प्रमुख ने ग्राम सभा में पंसस को भाग लेने की अपील की. कहा कि हमारा एक-एक पंसस प्रमुख है और इनका सम्मान अत्यावश्यक है. कहा कि अबुआ आवास में पीएस अगर गलत करते हैं, तो वैसी परिस्थिति में उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा. इसके लिए सभी पंसस को साक्ष्य रखने को कहा गया. पंसस ने जिओ टैगिंग में पैसा वसूली का भी आरोप लगाया.
30 से प्रखंड में आपकी योजना आपकी सरकार
बीडीओ ने पंसस से पंचायतों से आयी सूची में अयोग्य लाभुकों चिह्नित कर सूची सौंपने को कहा. उन्होंने इस आधार पर अयोग्य लाभुकों को सूची से हटाने की बात कही. बीडीओ ने 30 अगस्त से प्रखंड में ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अबुआ आवास के लाभार्थियों का फॉर्म शिविर में जमा करवाने को कहा. कहा कि झारखंड सरकार कई योजनाओं का कार्यान्वयन कर रही है. अधिकाधिक लोगों के लाभान्वित होने के लिए सरकार ने पंचायतों में शिविर का आयोजन किया है.
ये थे मौजूद : मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरपी दास, जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार, निरंजन राय, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, धनराज रजक, राजेश यादव, बिनोद पांडेय, कुंदन राय, विजय शर्मा, प्रकाश मंडल, प्रवेश कुमार आदि दर्जनों पंसस मौजूद थे. इसके अलावे कृषि, खाद्य आपूर्ति, पेयजल व स्वच्छता जैसे कई विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है