गिरिडीह.
चोरी की गाड़ियों का नंबर प्लेट और रंग बदलकर मवेशियों व शराब की तस्करी करने के साथ- साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का गिरिडीह पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने इस मामले में चोरी की दो चार पहिया वाहन को भी बरामद किया है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. हालांकि, गिरोह में शामिल चार लोगों का नाम पुलिस को मिला है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह में एक वाहन चोर गिरोह कई वाहनों की चोरी कर और उसका नंबर प्लेट व रंग बदलकर मवेशी व शराब की तस्करी कर रहा है.इसमें दो गाड़ियां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़ीडीह नीचे मुहल्ला में लगी हुई है. सूचना मिलने के बाद एसपी श्री शर्मा तत्काल एसडीपीओ विनोद रवानी व मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को छापेमारी करने का निर्देश दिया. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ विनोद रवानी, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एएसआई सतेंद्र पाल सदल-बल छापेमारी के लिए निकले और पहाड़ीडीह के नीचे मुहल्ला में पहुंचे. पुलिस ने मौके पर से एक सफेद रंग का सुमो विक्टा संख्या जेएच 15जी व 3231 ओर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो संख्या एचआर 38एम 8212 को जब्त कर लिया. हालांकि, पुलिस के आने के पहले से गिरोह के सदस्य मौके पर से भाग निकले. इधर, पुलिस को पचंबा के मो. तौफीक अंसारी, नगर थाना क्षेत्र के कुरैशी मुहल्ला के राहुल कुरैशी, पचंबा थाना क्षेत्र के बंखनजो का शिनु और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नीचे पहाड़ीडीह के मो. राजन अंसारी के शामिल होने की जानकारी मिली. मुफस्सिल थाना में इन चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते पुलिस छापेमारी जारी है. टीम में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद को भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है