सरिया थाना क्षेत्र में जानवर चोर भी हाइटेक हो गये हैं. उनकी सक्रियता से पशुपालक काफी परेशान हैं. जानवर चोर हूटर लगे चार पहिया वाहन से पशु चोरी कर रहें हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब पावापुर गांव में ये जानवर चोर पहुंचे और एक गाय की चोरी कर डिक्की में भरकर हूटर बजाते हुए चले गये. ग्रामीणों ने सोचा कि शायद प्रशासन की गाड़ी, है जो किसी कार्य से से गुजर रही है. इधर, पूरा मामला वहां लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गया. इस संबंध में मुखिया सुनीता देवी व ग्रामीण घनश्याम यादव ने बताया कि ग्रामीण हूटर बजते देख ऊहापोह में पड़ गये कि प्रशासन की गाड़ी है और इसी का लाभ पशु चोरों ने उठाया. बता दें कि पिछले दो माह में इसी तरह से सरिया थाना के विभिन्न क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक गाय-बैल समेत अन्आय जानवरों की चोरी हो चुकी है. बागोडीह से चार गाय, नावाडीह से एक, केशवारी से दो, मंधनिया से चार, राय तालाब रोड से दो और पावापुर से दो जानवरों की चोरी हुई. इसके बाद भी पुलिस चोरी रोकने के प्रति गंभीर नहीं है. एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि मामले की सूचना मिली है. जानवर चोरों को चिह्नित कर शीघ्र ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है