Giridih News: कार से मवेशी चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
Giridih News: सेंट्रो कार से अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव में मवेशी चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया.
Giridih News: सेंट्रो कार से मवेशी चोरी करने आये चोरों को ग्रामीणों ने खदेड़ा. हो-हल्ला होने पर चोर कार, कार में लदे एक मवेशी व मोबाइल छोड़कर भाग निकले. घटना गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह गांव की है. सूचना पर मुखिया नवीन कुमार वर्मा व अहिल्यापुर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने कार, मवेशी व मोबाइल जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बुधुडीह बजरंग चौक में शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे सुजीत राम व राजेन्द्र प्रसाद वर्मा के की मवेशी को चोरी की फिराक में रस्सी काटने का प्रयास किया. मवेशी के चिल्लाने की आवाज सुन परिजन उठे तो चोर भागने लगे. हो हल्ला पर ग्रामीणों ने चोरों को खदेड़ा, लेकिन चोर कार, एक मवेशी व एक मोबाइल छोड़ कर फरार हो गये. ग्रामीण रोहित कुमार वर्मा, सुजीत राम, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, दिलीप वर्मा, जितेन्द्र वर्मा, काशी सिंह, सुनील वर्मा, सुगदेव वर्मा, सामंतों साह ,जामुन बर्मा, मोहन बर्मा आदि ने मुखिया नवीन वर्मा के समक्ष पुलिस को एक मोबाइल, आगे व पीछे अलग-अलग नंबर की कार ( जेएच 05 एल 4108 व जेएच 09 एम 8859) और कार में लदा एक मवेशी सौंपा. घटना को ले पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.कार के आगे और पीछे अलग-अलग वाहन नंबर :
बता दें कि जिस कार को छोड़ कर आरोपी फरार हुए हैं, उसे ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है. बड़ी बात यह है कि कार के आगे और पीछे अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर लगा हुआ है. कार में एक जगह जेएच 05 एल 4108 तो दूसरी तरफ जेएच 09 एम 8859 वाहन नंबर लगा हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है