राकेश सिन्हा, गिरिडीह : गिरिडीह में सीबीआई की टीम ने दबिश दी है. सीबीआई ने बुधवार को एफसीआई संचालक के ठिकानों पर छापा मारा है. दरअसल जांच एजेंसी को गरीबों को मिलने वाले अनाज में भारी पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है. सुबह 6:30 बजे से ही छापेमारी जारी है.
सीबीआई को क्या सूचना मिली थी
सीबीआई की टीम ने सुबह गिरिडीह में एफसीआई के संचालक रामजी पांडे के शास्त्री नगर स्थित आवास पर रेड मार दिया. केंद्रीय जांच एजेंसी को सूचना मिली थी कि जिले में गरीबों को मिलने वाले वाले अनाज में भारी अनियमितता हो रही है. इस काम को ट्रांसपोर्टों के मिलीभगत से अंजाम दिया जा रहा है. मामले की जांच के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो ने गोदाम के साथ साथ अन्य कई जगहों पर छापा मार दिया. इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की जारी है.
कितने क्विंटल अनाज की हुई हेरा फेरी
जानकारी के मुताबिक सरिया एफसीआई के गोदाम से 2928 क्विंटल अनाज की हेरा फेरी हुई थी. इसकी लागत लगभग 92 लाख रुपये बतायी जा रही थी. इसमें 1401 क्विंटल चावल और 1527 क्विंटल गेहूं था. इस मामले की सबसे पहले विभागीय जांच हुई. इसके बाद उन्होंने सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी. सीबीआई की टीम ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी. बुधवार सुबह अलग-अलग वाहनों पर सवार होकर अधिकारी पहुंचे और कई जगहों पर छापा मारा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि कोरोना काल में भी यहां पर अनाज घोटाला का मामला सामने आया था.