Giridih News :नौ केंद्रों में होगी सीबीएसई बाेर्ड की परीक्षा : सोनी

Giridih News :गिरिडीह जिले में 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोनी तिवारी ने बताया कि जिले में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 11:53 PM

गिरिडीह जिले में 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. सीबीएसई बोर्ड की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सोनी तिवारी ने बताया कि जिले में सीबीएसई बोर्ड के 10वीं व 12वीं की परीक्षा को लेकर नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. 10वीं की परीक्षा में 3778 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. वहीं 12वीं की परीक्षा में 1995 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. स्वच्छ और कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इस संबंध में सभी केंद्र के केंद्र अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दे दिये गये हैं. वही सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version