Loading election data...

Giridih News: सीसीएल बनियाडीह प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान की इलाज के दौरान मौत

Giridih News: कार्य के दौरान बालेश्वर गंभीर रूप से बीमार हो गये. उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. वहां, स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उसे कोलकाता ले जाया गया. लेकिन, रविवार को होमगार्ड की मौत हो गयी. मृत्यु की खबर पाकर कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. होमगार्ड संघ के महासचिव शिवशंकर गोप ने होमगार्ड के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन व सरकार से आश्रित पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति व पत्नी को 10 लाख रुपए मृत्यु मुआवजा देने की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 10:27 PM

सीसीएल बनियाडीह में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान (8099) बालेश्वर प्रसाद यादव की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. शव के पहुंचते ही सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, होमगार्ड संघ के शिवशंकर गोप आदि ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बताया जाता है कि कार्य के दौरान बालेश्वर गंभीर रूप से बीमार हो गये. उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. वहां, स्थिति में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों की सलाह पर उसे कोलकाता ले जाया गया. लेकिन, रविवार को होमगार्ड की मौत हो गयी. मृत्यु की खबर पाकर कर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. होमगार्ड संघ के महासचिव शिवशंकर गोप ने होमगार्ड के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन व सरकार से आश्रित पुत्र को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति व पत्नी को 10 लाख रुपए मृत्यु मुआवजा देने की मांग की है. दाह संस्कार राशि देने की बात कही है.

यादव महासभा ने दी श्रद्धांजलि

इधर, यादव महासभा, गिरिडीह ने धनेश्वर यादव की अध्यक्षता में शोक सभा हुई. यहां दो मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोक व्यक्त करने वालों में अधिवक्ता कामेश्वर प्रसाद यादव, जयदेव प्रसाद यादव, बासुदेव यादव, राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, मनोज यादव, सरयू गोप, अजय यादव, राजेश कुमार, नरेश यादव, चंद्रिका यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version