Giridih News :सीसीएल के निदेशक कार्मिक ने किया गिरिडीह कोलियरी का दौरा

Giridih News :सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने शनिवार को गिरिडीह कोलियरी का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने गिरिडीह कोलियरी के विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:47 PM

सीसीएल के निदेशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा ने शनिवार को गिरिडीह कोलियरी का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने गिरिडीह कोलियरी के विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण किया. उनके साथ गिरिडीह एरिया के महाप्रबंधक बासब चौधरी भी मौजूद थे. निदेशक कार्मिक ने गिरिडीह कोलियरी के जोकटियाबाद स्थित सोलर प्लांट का निरीक्षण किया. यहां पर उन्होंने तमाम पहलू की जानकारी हासिल की. साथ ही सीसीएल अधिकारियों को कई सुझाव दिये. इसके बाद उन्होंने कबरीबाद ओसीपी व सीपी साइडिंग का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने सीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों से वार्ता की. साथ ही कोयला उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर हौसला बढ़ाया. उन्होंने गिरिडीह कोलियरी को मुनाफा में लाने के लिए कई सुझाव दिये. इस दौरान गिरिडीह कोलियरी को विकास की दिशा में अग्रसर करने के लिए तमाम पहलूओं पर चर्चा की. जीएम श्री चौधरी ने निदेशक कार्मिक को उत्पादन कार्य, सोलर प्लांट से हो रहे बिजली आपूर्ति, सीएसआर के तहत क्रियान्वित कार्य आदि के बारे में जानकारी दी. मौके पर सीसीएल अधिकारी अनिल कुमार पासवान, प्रशांत सिंह, राजवर्धन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version