कबरीबाद माइनिंग के समीप आबादी पर दुष्प्रभाव का संज्ञान ले सीसीएल प्रबंधन : माले

चिलगा गांव के लोगों से मिलने के दौरान गुरुवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि कबरीबाद माइंस के समीप रहने वाले चिलगा गांव के कई परिवारों पर वहां होने वाली माइनिंग विस्फोट से बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 1:32 AM

गिरिडीह.

चिलगा गांव के लोगों से मिलने के दौरान गुरुवार को भाकपा माले नेता राजेश यादव ने कहा कि कबरीबाद माइंस के समीप रहने वाले चिलगा गांव के कई परिवारों पर वहां होने वाली माइनिंग विस्फोट से बड़ा दुष्प्रभाव पड़ रहा है. पिछले दिनों कई बार बिना सायरन के ही विस्फोट कर दिया गया था.लोगों ने इसका विरोध किया तो सायरन बजाने की औपचारिकता निभाई जाने लगी, लेकिन घरों के बिलकुल करीब माइनिंग करने से लोगों के घर दहल रहे हैं. इससे किभी भी दुर्घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए सीसीएल प्रबंधन इसका संज्ञान लेकर ही काम करे, अन्यथा आंदोलन किया जायेगा. इस अवसर पर मौजूद माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि कबरीबाद सीसीएल माइनिंग से बगल में रहने वाले कई परिवार जान-माल की क्षति की आशंका में जी रहे हैं. माइनिंग तय मानकों के अनुसार हो रही है या नहीं, इस पर सीसीएल को संज्ञान लेने की जरूरत है.इसके साथ ही ग्रामीणों के हित में कदम उठाने की आवश्यकता है. नेताद्वय ने इसे लेकर सीसीएल प्रबंधन सहित उपायुक्त को भी शीघ्र ही लिखित आवेदन देने तथा आसपास के गांवों की एक बड़ी मीटिंग आयोजित करने का ऐलान किया. मौके पर मनोज कुमार यादव, बजरंगी यादव, कारू यादव, मनोज यादव, नीरज यादव, साहिल यादव, धर्मेंद्र यादव, सचिन यादव, अजीत यादव, अभिषेक यादव, माखन यादव, राहुल यादव, खुशबू यादव, बबिता देवी, ललिता देवी, बबीता कुमारी, कलवा देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version