CCL News: तीन-चाह माह में ओसीपी से शुरू हो जायेगा उत्पादन : सीएमडी
CCL News: सीसीएल के सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि तीन-चार माह में गिरिडीह कोलियरी का ओपनकास्ट शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रयास जारी है. क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ ऊर्जा उत्पादन और पर्यावरण पर कोल इंडिया का फोकस है.
गिरिडीह कोलियरी में चार मेगावाट के सोलर प्लांट का इंस्टॉलेशन कर लिया गया है. प्लांटेशन में यह कोलियरी काफी आगे है. श्री सिंह शनिवार की रात गिरिडीह कोलियरी स्थित रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री सिंह देवघर से रांची जाने के क्रम में कुछ देर के लिए गिरिडीह कोलियरी पहुंचे थे.
उन्होंने कहा कि सीसीएल के 14 एरिया में गिरिडीह कोलियरी बेहतर कर रही है. ओपनकास्ट परियोजना चालू कराने के लिए काफी कार्यवाही हो चुकी है. कुछ अनुमति लेनी है, जो जल्द मिल जायेगी.वर्ष 2025-26 में 1.3 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य
सीएमडी ने कहा कि कबरीबाद और ओपनकास्ट परियोजना से वित्त वर्ष 2025-26 में 1.3 मिलियन टन (13 लाख टन) कोयला उत्पादन का लक्ष्य निश्चित रूप से यहां की टीम हासिल कर लेगी. यह लक्ष्य हासिल होने से लंबे समय बाद गिरिडीह कोलियरी लाभ में भी आ जायेगी.कहा कि कबरीबाद माइंस में 3.6 मिलियन टन कोयला रिजर्व है. चालू वित्तीय वर्ष में कबरीबाद छह लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है. इससे पूर्व सीसीएल रेस्ट हाउस पहुंचने पर महाप्रबंधक बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा आदि ने पौधा देकर सीएमडी का स्वागत किया.
सीएमडी श्री सिंह ने सीसीएल अधिकारियों के साथ बैठक कर गिरिडीह कोलियरी की बेहतरी पर चर्चा की. मौके पर माइंस मैनेजर आरपी यादव, श्रवण कुमार, प्रशांत सिंह, राजबर्द्धन, शम्मी कपूर समेत कई अधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है