उसरी नदी में छिलका डैम बनाने का प्रस्ताव, दो करोड़ से सीसीएल करायेगा निर्माण
गिरिडीह की जीवनदायिनी उसरी नदी पर छिलका डैम का निर्माण किया जायेगा. इसकी कवायद तेज हो गयी है. यह निर्माण दो करोड़ की लागत से सीसीएल की ओर से कराया जायेगा. सीसीएल मुख्यालय में बोर्ड की बैठक में निर्माण को लेकर राशि स्वीकृत की गयी है.
सूरज सिन्हा, गिरिडीह
गिरिडीह की जीवनदायिनी उसरी नदी पर छिलका डैम का निर्माण किया जायेगा. इसकी कवायद तेज हो गयी है. यह निर्माण दो करोड़ की लागत से सीसीएल की ओर से कराया जायेगा. सीसीएल मुख्यालय में बोर्ड की बैठक में निर्माण को लेकर राशि स्वीकृत की गयी है. जल संसाधन विभाग के डीपीआर बनाने के बाद आगे की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.उसरी बचाव अभियान की पहल ने रंग :
छिलका डैम निर्माण को लेकर उसरी बचाव अभियान की पहल ने रंग लाया. अभियान के लोग एक ओर जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहे तो दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारियों से डैम निर्माण कराने की दिशा में पहल करने की मांग की. गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस मुद्दे पर गिरिडीह कोलियरी के जीएम बासब चौधरी से संपर्क किया और डैम निर्माण को लेकर सीसीएल से सीएसआर के तहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही. जीएम ने अधिकारियों के साथ उसरी नदी का अवलोकन किया और छिलका डैम निर्माण को लेकर राशि आवंटन हेतु एक प्रपोजल बनाकर सीसीएल मुख्यालय भेजा. बताया जाता है कि सीसीएल ने बोर्ड की बैठक कर दो करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है.छिलका डैम निर्माण होने से होंगे कई फायदे
जानकारों की मानें तो छिलका डैम निर्माण होने से कई फायदे होंगे. इसके निर्माण से गर्मी के दिनों में उसरी नदी में जलस्तर बढ़ेगा. साथ ही उसरी नदी के आसपास जमीन में भी पानी का लेयर बढ़ेगा. जमीन में नमी बनी रहेगी, खेती करने लायक पानी देखने को मिलेगा. पशु पंक्षियों को भी लाभ होगा. पानी रहने से अवैध तरीके से हो रहे बालू उठाव भी बंद होगा और गिरिडीहवासियों को फिर से हरा-भरा और लबालब पानी से भरा उसरी नदी का दर्शन हो पायेगा. इस बाबत अभियान से जुड़े राजेश सिन्हा कहते हैं कि उसरी नदी जमुआ के मिर्जागंज होते हुए कई धार्मिक स्थल, रमणीक स्थल व गांवों से गुजरते हुए रानीखावा, परसाबाद, बनखंजो, शास्त्रीनगर, बरगंडा, अरगाघाट, झरियागादी होते हुए उसरी फॉल होते हुए बराकर नदी में मिल जाती है. उन्होंने बताया कि अभियान के सदस्य रामजी यादव के साथ तमाम स्थलों का निरीक्षण किया गया है. इस अभियान से सामाजिक कार्यकर्ता विनय सिंह, राम जी यादव, संजय सिंह, कृष्ण मुरारी शर्मा, प्रभाकर कुमार, अशोक राम, आलोक रंजन, आलोक मिश्रा, संगीता सिन्हा, कुसुम सिन्हा, रंजय बरदियार, रितेश सराक, तनुजा सहाय, नवीन सिन्हा, विकास सिन्हा, धर्मेंद्र यादव, पवन यादव सहित कई लोग जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि नदी की साफ-सफाई व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर नगर निगम से मांग की गई है.
सीसीएल से दो करोड़ की मिली है स्वीकृति : जीएम
गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने बताया कि उसरी नदी में छिलका डैम निर्माण को लेकर सीसीएल मुख्यालय बोर्ड ने दो करोड़ की राशि की स्वीकृति दी है. कहा कि अब राज्य सरकार को डीपीआर बनवाने की दिशा में संबंधित विभाग को निर्देश देना है. डीपीआर की स्वीकृति के बाद सीसीएल द्वारा राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. उन्होंने कहा कि डीपीआर बनने के बाद जल्द राशि उपलब्ध करा निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है