सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं ईद-उल-फितर व रामनवमी का पर्व : डीसी
समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ईद व रामनवमी को ले विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गयी.
समाहरणालय सभागार में अध्यक्षता में विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक संपन्न संदिग्ध होने पर अविलंब अपने संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करें गिरिडीह. समाहरणालय के सभाकक्ष में सोमवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में ईद व रामनवमी को ले विधि-व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सौहार्दपूर्ण माहौल में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी का पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद-उल-फितर एवं रामनवमी का पर्व मनाएं. सभी थाना प्रभारी/बीडीओ/सीओ अलर्ट रहेंगे, जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वहां अविलंब शांति समिति की बैठक करेंगें. बैठक में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो,इसे थाना प्रभारी/बीडीओ-सीओ सुनिश्चित करेंगें. सभी डीजे संचालकों के साथ बीडीओ-सीओ/थाना प्रभारी अपने स्तर से भी बैठक करेंगे. डीजे में किसी भी तरह की आपत्तिजनक/अश्लील गाने को बजाया नहीं जाएगा. साथ ही जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे. सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी होगी/सोशल मीडिया पर सतत निगरानी होगी. जुलूस का जो निर्धारित रूट है, वही रहेगा इसमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. धार्मिक स्थलों पर भी सभी संबंधित सतर्क रहेंगे. इसके अलावा आवश्यकता अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में सीसीटीवी-ड्रोन कैमरों से निगरानी होगी. इसके अलावा उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि आगामी पर्व को देखते हुए एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखेंगे और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. साथ ही ड्रग इंस्पेक्टर को आगामी पर्व को देखते हुए लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही फूड इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि सभी मिठाई दुकानों में खाद्य पदार्थों की नियमित जांच करें. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल जिला को उपलब्ध है. सभी कि प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी. सभी अलर्ट रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगें. सभी अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा. किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या घटना पर तुरंत अपने वरीय पदाधिकारी के साथ कंट्रोल रूम को सूचित करेंगें. सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर निगरानी रखने की आवश्यकता है. किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है, अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ/.सीओ-थानों प्रभारियों को सूचित करने की अपील की, प्रशासन अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करेगा. बैठक में बैठक में डीडीसी दीपक कुमार दुबे, एसडीपीओ विसुप्ते श्रीकांत, प्रशिक्षु आईएएस दीपेश कुमारी, एसडीपीओ बिनोद रवानी, डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद, खोरीमहुआ एसडीपीओ खोरीमहुआ नीरज कुमार सिंह, सरिया-बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार राम, साईबर डीएसपी आबिद खान समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.