नमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मना
प्रभु की चरणपादुका का जल व पंचामृत से प्रक्षाल व अभिषेक
मधुबन.
पारसनाथ पर्वत पर मंगलवार को जैन धर्म के 21वें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया. प्रातः काल पर्वत में बने मित्रधर कूट की साफ-सफाई कर टोंक में विराजमान प्रभु की चरणपादुका का जल व पंचामृत से प्रक्षाल व अभिषेक किया गया. नियमानुसार पूजा-पाठ व विधान कर शांतिधारा का विधान किया गया. इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों श्रद्धालुओं को यथा संभव त्याग कर पुण्य अर्जित करने का संकल्प भी दिलवाया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए पर्वत में बने मित्रधर कूट में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया. फिर चरणपादुका की आरती उतारी गयी. मौके पर दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.हरला में श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण अनुष्ठान 14 से : देवरी.
देवरी प्रखंड के हरला में 14 मई से नौ दिवसीय श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण अनुष्ठान आयोजित किया जाएगा. अनुष्ठान की शुरुआत 14 मई को कलश शोभायात्रा के साथ की जायेगी. साथ ही 15 मई से प्रत्येक दिन रामायण पाठ किया जाएगा. रात्रि में मानस महारथी श्याम नारायण तिवारी के द्वारा प्रवचन किया जायेगा. 23 मई को पूर्णाहुति के साथ अनुष्ठान संपन्न होगा. यह जानकारी आयोजक कमेटी ने दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है