Giridih News: विभिन्न स्थानों पर मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना का बंटेगा प्रमाण पत्र : कार्यपालक अभियंता

Giridih News: विद्युत आपूर्ति अंचल, गिरिडीह अंतर्गत मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना (बिजली बिल बकाया माफी योजना) के तहत लाभान्वित उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरण हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने दी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:30 PM

विद्युत आपूर्ति अंचल, गिरिडीह अंतर्गत मुख्यमंत्री उर्जा खुशहाली योजना (बिजली बिल बकाया माफी योजना) के तहत लाभान्वित उपभोक्ताओं को प्रमाण पत्र वितरण हेतु विभिन्न स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने दी. उन्होंने बताया कि गिरिडीह उत्तरी भाग में तीन अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल जमुआ व विद्युत शक्ति उपकेंद्र देवरी, चार अक्टूबर को विद्युत शक्ति उपकेंद्र बिरनी, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल राजधनवार, पांच अक्टूबर को विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल तिसरी व विद्युत शक्ति उपकेंद्र गावां, जबकि गिरिडीह दक्षिणी भाग में तीन अक्टूबर को गिरिडीह टाउन हॉल, बेंगाबाद ब्लॉक कार्यालय, चार अक्टूबर को रोशनाटुंडा पंचायत भवन डुमरी, चिरकी पंचायत भवन पीरटांड़ व सदर प्रखंड कार्यालय तथा पांच अक्टूबर को विद्युत शक्ति उपकेंद्र सरिया, बगोदर पंचायत भवन व गांडेय कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जायेगा.

पांच घंटे बाधित रहेगी बिजली

बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक गिरिडीह शहर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित रहेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता मृणाल गौतम ने दी. बताया कि दुर्गापूजा के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर बुधवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक विभाग द्वारा मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. इस कारण डांडीडीह, अजीडीह और बस स्टैंड पावर सबस्टेशन से निकलने वाली सभी फीडर की लाइन बाधित रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version