Giridih News :चाट विक्रेता के साथ मारपीट, पहुंची पुलिस

Giridih News :गांडेय बाजार स्थित एक चाट विक्रेता के साथ टौपया गांव के युवकों ने मारपीट की. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. दोषी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्थानीय युवा गिरिडीह-जामताड़ा सड़क पर बैठ गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:47 PM
an image

गांडेय बाजार स्थित एक चाट विक्रेता के साथ टौपया गांव के युवकों ने मारपीट की. इसके बाद मामला तूल पकड़ लिया. दोषी युवकों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर स्थानीय युवा गिरिडीह-जामताड़ा सड़क पर बैठ गए. सड़क जाम की सूचना पर गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रसाद सिंह, बीडीओ निशांत अंजुम, सीओ मो हुसैन आदि पहुंचे और आक्रोशित युवकों को समझा-बुझा कर शांत करवाया. मामले की सूचना पर एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी, ताराटांड़ थाना प्रभारी, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी सदल-बल गांडेय पहुंचे. एसडीपीओ ने मामले को ले थाना के आसपास खड़े दोनों पक्ष के युवकों को भी हटाया और गांडेय थाना में एक बैठक की. बैठक में दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद निर्णय लिया गया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक, गांडेय मुखिया अमृत लाल पाठक, मो अकबर, मो शाकिर, हाजी मो उस्मान, अर्जुन बैठा, इंद्रदेव पाठक, धुव्रदेव पंडित, श्याम पाठक आदि पहुंचे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version