25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :चार महीने में छह महिलाओं से चेन छिनतई, एक का भी उद्भेदन नहीं

Giridih News :जिला मुख्यालय में इन दिनों चेन स्नैचर काफी दिख रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी चेन स्नैचर हाथ नहीं लग रहे हैं. इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है.

शहरी क्षेत्र में लगातार हो रही घटना से महिलाओं में दहशत

जिला मुख्यालय में इन दिनों चेन स्नैचर काफी दिख रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिश करने के बाद भी चेन स्नैचर हाथ नहीं लग रहे हैं. इसका खामियाजा महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. उचक्कों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि राह चलती महिलाओं से दिनदहाड़े चेन छिनतई हो रही है. हाल के दिनों में शहर के कई इलाकों से उचक्कों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. शहर की हालत अब ऐसी हो गयी है कि महिलाएं अब अपने घरों से चेन पहनकर निकलने से कतरा रही हैं. शहर में जुलाई माह से ही चेन छिनतई का गिरोह सक्रिय हैं. लेकिन, अभी तक पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. छिनतई की घटना के बाद तो थाना के पुलिस कर्मी अलर्ट मोड पर दिखाई देते हैं, लेकिन एक-दो दिन बाद वह शांत हो जाते हैं. इसका फायदा उठाकर चैन स्नैचर फिर से घटना को अंजाम दे देते हैं.

टीम गठन के बाद भी नहीं मिली सफलता

शहर में बढ़ती चेन छिनतई की घटना में बिहार के कोड़ा गैंग की संलिप्तता सामने आ रही थी. घटना को रोकने के लिए नगर थाना पुलिस की टीम गठित की गयी थी. टीम बिहार के जमुई, कटिहार समेत कई जिलों में उचक्कों को ढूंढते रही, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर सिविल ड्रेस में पुलिस के अधिकारी व जवान को तैनात किया गया. लेकिन, कुछ भी हाथ नहीं लगा. पुलिस इतना कहती रही कि हमारी टीम लगी हुई है. जल्द घटनाओं को उद्भेदन होगा. लोगों ने भी अब यह मान लिया है कि उन्हें अपनी सुरक्षा स्वयं करनी होगी. यहां तक कि महिलाएं अब बिना कोई आभूषण के भी घरों से बाहर निकलने को वह तैयार हैं.

कोर्ट रोड, बरगंडा व न्यू बरगंडा छिनतई का केंद्र

कोर्ट रोड, बरगंडा व न्यू बरगंडा क्षेत्र में पिछले छह महीने में आधा दर्जन से अधिक चेन की छिनतई की घटना हुई है. इनमें से एक भी मामले का खुलासा नहीं हुआ. थानेदार तो छिनतई की जानकारी अधिकारियों को भी नहीं देते. कई बार थानेदारों को हिदायत दी जाती है, लेकिन इसके बाद भी घटना के बारे में नहीं बताते हैं.

पहली घटना :

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेयडीह की रहने वाली महिला किरण देवी 27 जुलाई को बाजार आयी थी. बाजार से घर वापस लौटने के क्रम में समय दोपहर करीब दो बजे शहर के कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल के पास दो बाइक सवार पीछे से आये और चेन झपटकर भाग गये. इसकी शिकायत नगर थाना में की गयी थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

दूसरी घटना :

एक आदिवासी महिला एक अगस्त की शाम चार बजे शहर के आंबेडकर चौक के समीप अनानास खरीद रही थी. इसी दौरान बाइक पर दो लोग सवार होकर आये और महिला के गले से चेन झपटकर भाग गये.

तीसरी घटना :

18 अगस्त को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर की एक महिला बाजार कर घर वापस लौट रही थी. इसी बीच शहर के बीबीसी रोड में दो बाइक सवार उचक्के आये चेन झपट लिया.

चौथी घटना : 26 अगस्त की शाम समय करीब छह बजे सिहोडीह निवासी सुनील वर्मा की पत्नी कुंती देवी मार्केटिंग कर घर वापस लौट रही थी. कोर्ट रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम के समीप बाइक सवार होकर दो उचक्के उसकी चेन लेकर भाग गये.

पांचवीं घटना :

शहर के गांधी चौक से छोटी माता मंदिर को जाने वाले रास्ते में आठ सितंबर को एक महिला का चेन उचक्कों ने उस समय छीन लिया, जब वह मॉर्निंग वाक करने घर से निकली थी. घटना को दो बाइक सवारों ने अंजाम दिया.

छठी घटना :

23 दिसंबर की सुबह करीब 10:30 बजे इंद्रपुरी कॉलोनी की रहने वाली सीमा देवी स्कूटी से अपने बच्चों को लाने के लिए शहर के स्कूल गयी थी. वापस लौटने के क्रम में पॉवर हाउस रोड में दो बाइक सवार चेन छीनकर फरार हो गये.

जांच की जा रही है : डीएसपी

गिरिडीह के डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह ने कहा कि थाना स्तरीय टीम गठित की गयी है. टीम जांच में लगी हुई है. जल्द ही इन अपराधी पकड़े जायेंगे.

(विष्णु स्वर्णकार, गिरिडीह)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें