अध्यक्ष पर सरस्वती विद्या वाहिनी के खाते से साढ़े तीन लाख रुपये निकालने का आरोप
सरकार विद्यालय विकास को लेकर लाखों रुपये खर्च कर रही है. ताकि विद्यालय का समुचित विकास हो. इसकी देख रेख के लिए स्थानीय स्तर पर समिति का भी गठन किया गया है. ताकि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ बच्चों को मिल सके.
सरकार विद्यालय विकास को लेकर लाखों रुपये खर्च कर रही है. ताकि विद्यालय का समुचित विकास हो. इसकी देख रेख के लिए स्थानीय स्तर पर समिति का भी गठन किया गया है. ताकि सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ बच्चों को मिल सके. लेकिन जिन्हें देख रेख की जिम्मेवारी दी गयी है उनके द्वारा ही जब गड़बडी की जाने लगे तो विद्यालय की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगना स्वाभाविक है. ऐसा ही एक मामला उमवि गदर में देखने को मिला है. गावां प्रखंड स्थित उमवि हरिजन टोला गदर के अध्यक्ष करमणी यादव के द्वारा विद्यालय के सरस्वती विद्या वाहिनी के खाते से 3 लाख 51 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ जब विद्यालय के प्राधानाचार्य हरि पंडित माल्डा इंडियन बैंक में खाता अपडेट करवाने गए. अपडेट्स से पता चला कि तीन किस्त में विद्यालय के खाते से मोबाइल ट्रांजेक्शन के माध्यम से साढ़े तीन लाख रुपये अध्यक्ष ने अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया है. प्राधानाचार्य ने इसकी जानकारी एसएमसी व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को देकर आपात बैठक बुलायी. उक्त बैठक में अध्यक्ष उपस्थित नहीं हुए. बैठक में खाते से पैसे निकाले जाने का एक स्वर में विरोध किया गया. वहीं लिखित जानकारी बीईईओ तितुलाल मंडल को देने का प्रस्ताव पारित किया गया. सदस्यों ने कहा कि रुपये की निकासी की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. बता दें कि पूर्व में भी अध्यक्ष ने 2022 में एक लाख रुपये की निकासी कर ली थी. हो-हल्ला होने के बाद उक्त राशि को एसएमसी के खाते में जमा करवाया गया था.
मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग
बैठक में उपस्थित मुखिया अनिता देवी, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव शर्मा व उपमुखिया मो शमशेर समेत उपस्थित ग्रामीणों ने रुपये की निकासी को सरासर अन्याय बताया. कहा कि विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बच्चों के साथ सरासर अन्याय किया जा रहा है. इसकी जांच कर दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए. मौके पर मोजी यादव, मो जब्बार, सहदेव मिस्त्री, केवल राय, राजेश यादव, मथुर यादव, महफूज आलम एवं नारायण यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.क्या कहते हैं अध्यक्ष
विद्यालय के अध्यक्ष करमणी यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक के आदेश से हमने पैसे की निकासी की है. और इन पैसों को मैंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक के खाते में ट्रांसफर भी किया है. प्रधानाध्यापक ने उनसे यह कह कर पैसे निकलवाए कि उन्हें विद्यालय के भवन का निर्माण करना है. वहीं पूर्व में हुई पैसों की निकासी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी वह प्रधानाध्यापक को ही पैसे दिए थे, लेकिन उस समय नकद देने के कारण मेरे पास कोई सबूत नहीं था. इस बार मेरे पास सबूत है. इस समय वे क्षेत्र से बाहर हैं लेकिन जब वापस आएंगे तो सभी को सबूत दिखा देंगे.जांच के बाद होगी कार्रवाई: बीइइओ
बीइइओ तितु लाल मंडल ने कहा कि इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. मामला संज्ञान में आया है. खाते का संचालन अध्यक्ष सचिव संयोजिका के नाम से है तो खाते से मोबाईल के माध्यम से निकासी कैसे हुई इस संबंध में बैंक से भी जानकारी ली जायेगी. यह एक गंभीर मामला है. इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है