आस्था का महापर्व चैती छठ नहाय खाय के साथ शुरु, खरना आज

सूर्य उपासना व आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. शनिवार को व्रती महिलाएं खरना का व्रत करेंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 11:24 PM

गिरिडीह. सूर्य उपासना व आस्था का महापर्व चैती छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. शनिवार को व्रती महिलाएं खरना का व्रत करेंगी. नहाय खाय के साथ ही महिलाएं घरों में अनुष्ठान की तैयारी में जुट गयी है. इधर, चैती छठ को लेकर अरगाघाट, शास्त्रीनगर समेत अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई में लोग जुट गए है. वहीं, शुक्रवार को बाजार में श्रद्धालुओं ने सूप-दउरा की भी खरीदारी की. शुक्रवार से घरों में छठी मैया की गीत सुनायी देने लगे. चार दिवसीय अनुष्ठान को लेकर शुक्रवार को विधि-विधान के साथ व्रतियों ने पूजा की. व्रती स्नान करने के बाद अपने-अपने घरों में प्रसाद बनायी. व्रतियों ने कद्दू, चने की दाल व चावल तैयार किया. सूर्य की उपासना के बाद व्रतियों ने प्रसाद के रूप में कद्दू-भात ग्रहण किया. इसके बाद श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किया.

आज से शुरु होगा 36 घंटे का निर्जला उपवास

शनिवार को खरना के दिन व्रती दिन भर उपवास रखने के बाद शाम को खीर व रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करेंगी. इसके बाद ही व्रतियों के 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होगा. रविवार को अस्ताचलगामी व सोमवार को उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा.

मधुबन.

पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में सूर्य उपासना का महापर्व चैती छठ पूजा नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. कुम्हरलालो, पालगंज, चिलगा, विशनपुर, खेताडाबर, अंगैया, मंडरो, हरलाडीह, कुड़को, सोबरनपुर, तुईयो, बदगांवा, खरपोका, खुखरा, चिरकी, भारती चलकरी, नावाडीह, मधुबन, सिंहपुर समेत अन्य गांवों में चैती छठ मनायी जाती है

Next Article

Exit mobile version