Giridih News :अंधी व बहरी राज्य सरकार ने संताल में हो रो अत्याचार पर साध रही चुप्पी : चंपाई

Giridih News :भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को बेंगाबाद के पेसराटांड मैदान में गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 11:15 PM
an image

भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में चुनावी सभा आयोजित

भाजपा नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को बेंगाबाद के पेसराटांड मैदान में गांडेय विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. अनुसूचित मोर्चा की ओर से आयोजित जनसभा में गांडेय विधानसभा से बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे. चंपाई सोरेन ने संताली और हिंदी में गठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों ने संताल परगना में आदिवासी समाज के पर अत्याचार की सारी हदें पार कर दी है. आदिवासी बहन-बेटियों के साथ बांग्लादेशी जबरन शादी रचाकर, जमाई टोले बसा रहे हैं. आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म-हत्या आम बात हो गयी है. कहा जिस संथाल की जमीन के लिए सिदो-कान्हू,, फुलो-झानो, तिलका मांझी ने अंग्रेजी साम्राज्य के खिलाफ बगावत करते हुए जान की कीमत चुकाकर सुरक्षित किया, आज वह भूमि कब्रिस्तान बनते जा रही है. अंग्रेजों से ज्यादा शोषण वर्तमान में हो रहा है. ऐसा तब हो रहा है, जब हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता की कमान संभाल रहे हैं. कहा सता के लिए अंधी और बहरी हो चुकी सरकार को इन आदिवासी समाज की कोई चिंता नहीं है. कहा कि जब वह अच्छा काम करने लगेस तो उसे कुर्सी से नीचे उतारकर अपमानित किया गया. उन्होंने अपने पांच माह के कार्यकाल की उपलब्धि भी गिनायी.भाजपा ने राज्य बनाया, अब इसे संवारने के लिए दें आशीर्वादचंपाई सोरेन ने कहा कि भाजपा ने झारखंड को राज्य का दर्जा दिया. आदिवासी समाज की मुख्य लिपि ओलचिकि लिपि को आठवीं अनुसूची में शामिल कराया. आदिवासी बेटी को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाकर सम्मान दिया. अब इस राज्य को संवारने का काम भी भाजपा ही करेगी. उन्होंने उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों से भाजपा के साथ खड़े रहने की अपील करते हुए भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी को समर्थन देने की बात कही. कहा कि भाजपा सरकार बनते ही बांग्लादेशी घुसपैठियों को खदेड़ दिया जायेगा. झारखंड की खनिज संपदा पर हो रही लूट को रोका जायेगा. आदिवासी समाज को सम्मान दिया जायेगा.उड़ने वाला विधायक चाहिये या दौड़ने वाला, जनता करेगी फैसला : मुनिया देवीभाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि एक तरफ ओडिशा की बेटी कल्पना चुनावी मैदान में हैं, जो हवा हवाई हैं. हेलीकाॅप्टर में उड़ती हैं. महंगे शौक रखती हैं. वहीं, दूसरी तरफ वह खुद हैं जो गांडेय की बेटी हैं. साधारण हैं और दिन रात जनता की सेवा में रहती हूं. अब जनता को फैसला करना है कि उन्हें उड़ेने वाला विधायक चाहिए या दौड़ने वाला. उन्होने उपस्थित जनता के सामने आंचल फैलाकर अपने लिए समर्थन मांगी. इस पर उपस्थित जनता ने अपना समर्थन दिया.ये थे उपस्थित : सभा की अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत मरांडी व संचालन सुशील हांसदा ने किया. मौके पर अर्जुन सिंह, सुरेंद्र बर्मन, मंडल अध्यक्ष रघुनंदन कुश्वाहा, देवचंद्र हांसदा, पैका हांसदा, प्रवीण हेंब्रम, लालु मुर्मू, पैगन सोरेन, गिरिश मुर्मू, प्रेमंचद मुर्मू , मनोज वर्मा, अर्जुन प्रसाद वर्मा, सुरेंद्र लाल, सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version