एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी का जनसंपर्क अभियान

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को कई क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से समर्थन की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:11 PM

गिरिडीह.

गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी ने बुधवार को कई क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से समर्थन की अपील की. श्री चौधरी गिरिडीह वकालत खाना पहुंचें और यहां पर अधिवक्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान सभी से समर्थन की अपील की. मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, मनीष कुमार, कोशलेंद्र कुमार, मीता ठाकुर, मीरा कुमारी आदि उपस्थित थे. पीरटांड़. एनडीए प्रत्याशी श्री चौधरी ने तुइयो, हरलाडीह, मंडरो, बिशनपुर, चिलगा, पालगंज, कुम्हरलालो समेत अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान जनता से मुलाकात कर समर्थन देने की अपील की. मौके पर आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, संजय साव, शरद भक्त, अजय सिंह, मेराज आलम, प्रियंका शर्मा, केशव पाठक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version