चंद्रवंशी समाज ने किया सांसद मनोज तिवारी का पुतला दहन
समाज से माफी मांगे नहीं तो आंदोलन
राजधनवार/देवरी.
पिछले दिनों चंद्रवंशी समाज के प्रति गलत टिप्पणी किये जाने के विरोध में शुक्रवार को धनवार अखिल भारतीय चंद्रवंशी समाज के लोगों ने गांधी चौक पर सांसद मनोज तिवारी का पुतला दहन किया.कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे मिथिलेश चंद्रवंशी ने कहा कि पिछले दिनों मनोज तिवारी द्वारा दिल्ली की एक सभा में जातिसूचक भाषा का प्रयोग कर चंद्रवंशी समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की गयी थी. समाज के लोग इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते. कहा कि श्री तिवारी समाज से माफी मांगे नहीं तो समाज के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. मौके पर उमेश चंद्रवंशी, मनोज राम, सुरेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदीप राम, लखन राम, नेमचंद कुमार राम, कृष्णा कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा सांसद मनोज तिवारी के विवादित बयान से नाराज चंद्रवंशी समाज देवरी प्रखंड कमेटी ने देवरी थाना मोड़ के पीछे मैदान में शुक्रवार को उनका पुतला दहन किया गया. कार्यक्रम ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित हुआ. इस बाबत एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी ने भाजपा से मांग करते हुए कहा कि मनोज तिवारी समाज से माफी मांगकर अपने विवादित बयान वापस लें. पुतला दहन में प्रखंड अध्यक्ष रामप्रसाद राम, उपाध्यक्ष सुरेश राम, कोषाध्यक्ष अरविंद राम, मंटू राम, बलराम राम, शंभु राम आदि लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है