Loading election data...

चंद्रवंशी समाज ने किया सांसद मनोज तिवारी का विरोध

ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा संगठन गिरिडीह की बैठक गुरुवार को सर्कस मैदान में हुई. बैठक के दौरान भाजपा के सांसद मनोज तिवारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रयोग किये गये जाति सूचक शब्द पर नाराजगी व्यक्त की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2024 11:45 PM

गिरिडीह. ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा संगठन गिरिडीह की बैठक गुरुवार को सर्कस मैदान में हुई. बैठक के दौरान भाजपा के सांसद मनोज तिवारी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रयोग किये गये जाति सूचक शब्द पर नाराजगी व्यक्त की गयी. कहा कि मनोज तिवारी ने जिस तरह से समाज के लिए जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया है, उससे पूरा चंद्रवंशी समाज मर्माहत है. पूरे देश के चंद्रवंशी समाज के लोग दुखित हैं. समाज के लोगों ने मीडिया के माध्यम से भाजपा के शीर्ष नेताओं से मनोज तिवारी द्वारा कहे गये बातों को जल्द से जल्द वापस लेने और समाज के लोगों से माफी मांगने की मांग रखी. कहा कि ऐसा नहीं होने पर वह चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. अजीत कुमार पप्पू ने कहा कि मनोज तिवारी ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए समाज के लोगों को नीचा दिखाया है. वह जल्द से जल्द समाज के लोगों से माफी मांगे. कहा कि समाज इस तरह के अपमानित बातों को कभी स्वीकार नहीं करेगा. अशोक कुमार उनकी बातों की निंदा की. मौके पर अभय चंद्रवंशी, अशोक राम, शिवनंदन चंद्रवंशी, प्रदोष कुमार, सतीश कुमार, चंद्रकांत चंद्रवंशी, भोला राम सहित चंद्रवंशी समाज के कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version