Loading election data...

Giridih News : फोन पे का अधिकारी बताकर 13,544 रुपये की ठगी

Giridih News : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतरी से एक युवक से 13, 544 रुपये के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 12:32 AM

Giridih News : गिरिडीह जिले के पचंबा थाना क्षेत्र के जगपतरी से एक युवक से 13, 544 रुपये के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है. अपने आप को फनपे का अधिकारी बताकर आरोपी ने हजारों ठगी को अंजाम दिया. भुक्तभोगी सुरेश साव चाय दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करना है. घटना के बाद उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर इस मामले की जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है. भुक्तभोगी ने आवेदन में बताया कि दोपहर करीब 12 बजे उन्हें एक फोन आया. वह अपने आप को फोन पे का अधिकारी बता रहा था और इनके बारे में उसको सारी जानकारियां थी. भुक्तभोगी ने बताया कि आरोपी को यह भी पता था कि उसका चाय की दुकान कहां पर है. इसके बाद सुरेश उसके भरोसे में आकर जाल में फंस गया. आरोपी ने कहा कि आपके फोन पे अकाउंट में कुछ तकनीकी खराबी है. इसे ठीक करने के लिये एक ओटीपी भेजी गयी है. सुरेश ने बिना कुछ सोचे समझे उसको ओटीपी बता दी. इसके बाद खाते में रखे 13 हजार 544 रुपये कट गये. इसके बाद उस नंबर पर फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version