20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख की ठगी

सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रु की ठगी का एक मामला सामने आया है. मामले को ले प्रखंड के मरगोडीह गांव के भुक्तभोगी राजमिस्त्री शंकर मंडल ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोपी रांची के मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे का बताया जाता है.

रांची के ब्रांबे का आरोपी गिरिडीह में किराये के मकान में रहता था

पैसे लेने के बाद गिरिडीह से फरार हो गया और मोबाइल भी स्विच ऑफ

गांडेय.

सीसीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रु की ठगी का एक मामला सामने आया है. मामले को ले प्रखंड के मरगोडीह गांव के भुक्तभोगी राजमिस्त्री शंकर मंडल ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. आरोपी रांची के मांडर थाना क्षेत्र के ब्रांबे का बताया जाता है.

गिरिडीह में किराये के मकान रहता था आरोपी :

एसपी को दिये आवेदन के अनुसार भुक्तभोगी राजमिस्त्री शंकर मंडल अपने पुत्र कैलाश मंडल एवं अन्य के साथ गिरिडीह के झगरी में वासुदेव राम की पुत्री रेखा देवी (पति शंकर रवानी) का घर बनाने के काम में शामिल था. इसी दौरान रेखा देवी के घर आने-जाने वाले रांची के मांडर थानांतर्गत ब्रांबे निवासी कमलेश गुप्ता ने शंकर मंडल के पुत्र को सीसीएल में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया. कमलेश गुप्ता ने बताया कि वह सीसीएल में फील्ड आफिसर है. कमलेश और रेखा देवी के आश्वासन एवं विश्वास पर पुत्र को नौकरी के प्रलोभन पर शंकर मंडल ने कमलेश गुप्ता को कर्ज़ लेकर सात लाख रु दे दिया. इस दौरान कमलेश ने मरगोडीह के शंकर मंडल, शंकर मंडल के पुत्र एवं पत्नी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो, आधार कार्ड एवं पुत्र के सर्टिफिकेट की कॉपी ले ली. नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रु लेने के कुछ दिनों बाद कमलेश गिरिडीह में किराये के मकान को छोड़कर भाग गया. उसने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया.

थाने में अनसुनी होने पर एसपी को आवेदन :

मामले को ले शंकर मंडल ने घटना को लेकर गिरिडीह मुफ्फसिल थाने में आवेदन दिया, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बीच उसे पता चला कि नौकरी दिलाने के नाम पर कमलेश गुप्ता ने कई लोगों से ठगी की है. इसके बाद पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर नौकरी दिलाने के नाम पर सात लाख रु की ठगी करने वाले के विरुद्ध जांच एवं कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें