चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच शुरू
लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी है.
बेंगाबाद. लोकसभा व गांडेय विधानसभा उप चुनाव को लेकर प्रशासनिक चौकसी बढ़ गयी है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गिरिडीह-देवघर जिला के बाोर्डर पर बेंगाबाद के डाकबंगला चौक पर चेकपोस्ट लगाया गया है. शुक्रवार से चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट व पुलिस के जवानों आने-वाले सभी वाहनों की जांच शुरू कर दी गयी है. बीडीओ निशा कुमारी व पुलिस अधिकारी ने चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मजिस्ट्रेट व जवानों को कई निर्देस दिये. कहा कि चुनाव कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरतें, जिनकी जिस पाली में ड्यूटी लगायी गयी है, वह अपने समय पर चेकपोस्ट पहुंचे. अधिकारियों की मौजूदगी में चारपहिया वाहनों की डिक्की की जांच की गयी. कहा नियम विरुद्ध सामानों की बरामदगी की सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दें. मौके पर अंचल निरीक्षक अशोक कुमार दास, राजस्व कर्मचारी केवल राउत, विजय मुर्मू, प्रधान सहायक बबन कुमार सिंह, एएसआई पीएन राम, संतोष कुमार, भुनेश्वर मुर्मू सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है