गिरिडीह में गूंजा जय श्री राम-जय हनुमान के जयकारे

हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा और झांकी

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:25 AM

हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा और झांकी

गिरिडीह.

हनुमान जयंती पर मंगलवार को शहर से लेकर गांव तक हनुमान मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. हनुमान चालीसा पाठ, हरि कीर्तन, भजन, आरती, खीर वितरण के अलावा जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. लोग संकट मोचन की पूजा-अर्चना कर दैनिक कार्य पर निकले. शहर में विशेष रूप से बड़ा चौक स्थित श्रीराम जानकी मंदिर, हुट्टी बाजार स्थित हनुमान मंदिर, मकतपुर, टावर चौक स्थित महावीर मंदिर, अरगाघाट, पंच मंदिर, सिहोडीह, सिरसिया, बोड़ो, पचंबा, शास्त्री नगर, बनियाडीह समेत अन्य हनुमान मंदिरों में हनुमान जयंती पर पूजा-पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया. बोड़ा दुर्गा मंडप में हनुमान जयंती पर युवाओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान संगीतमय आरती की गयी, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इधर, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर मंगलवार को हिंदू जागरण मंच, विहिप व बजरंग दल, अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मंदिरों में पूजा-पाठ, हवन व भंडारा का आयोजन किया गया.

महावीर कुटिया मंदिर में सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन :

हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहरी क्षेत्र के महावीर कुटिया मंदिर में आयोजित दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ व सुंदरकांड पाठ के साथ हुआ. इससे पूर्व सोमवार की शाम पूर्णिमा कीर्तन सह ज्योत प्रज्वलन राजेश कुमार जालान द्वारा किया गया. जयंती पर मंगलवार की सुबह कुटिया वाले बालाजी का 21 किलो दूध से दुग्धाभिषेक, भगवान हनुमान की विशेष आरती एवं पाठ वाचक सुनील केडिया द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. पाठ में 301 महिलाएं शामिल हुईं. इसके बाद संगीतमय भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया. हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में सज्जन खंडेलवाल, नीलकमल भरतीया, राजेश जालान, राहुल केडिया समेत कई सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version