19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ महापर्व छठ संपन्न

Giridih News :उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हो गया. उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया. शुक्रवार को घाटों पर मौजूद लोगों ने व्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए.

उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को संपन्न हो गया. उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास पूरा किया. शुक्रवार को घाटों पर मौजूद लोगों ने व्रतियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिए. इस दौरान व्रतियों ने श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. इधर, गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. नगर निगम क्षेत्र के अरगाघाट, शास्त्रीनगर, शिवशक्तिघाट, दीनदयाल छठ घाट, बुढ़वा आहर समेत विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा. कमोवेश आदर्श नगर छठ पूजा समिति सिहोडीह, आमघाट, आश्रम रोड़, मेट्रोस छठ घाट, महादेव तालाब छठ घाट, झरियागादी छठ घाट, पुराना पुल छठ घाट, नया पुल छठ घाट, हरसिंगरायडीह, बक्सीडीह सहित गिरिडीह कोयलांचल के बनियाडीह छठ घाट, पपरवाटांड़ छठ घाट, सेंट्रलपीट छठ घाट समेत तमाम छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. इस दौरान विभिन्न छठ घाटों में आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी. कई संगठनों की ओर से नि:शुल्क दूध का वितरण किया गया. इधर, गांडेय विधायक सह झामुमो प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन, गिरिडीह विधायक सह झामुमो प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी, गांडेय की भाजपा प्रत्याशी मुनिया देवी, गिरिडीह के जेएलकेएम प्रत्याशी नवीन आनंद चौरसिया ने भी विभिन्न छठ घाटों पर जाकर अर्घ्य दिया. गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र स्थित बनियाडीह छठ घाट में समाजसेवी विनोद सिन्हा की ओर से साज-सज्जा व प्रकाश व्यवस्था की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें