छठ पर्व पर इस नवदंपति ने आखिर क्यों ने दी कुएं में कूदकर जान, 1 साल पहले ही हुई थी शादी, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह बेंगाबाद थाना क्षेत्र के एक नवदंपति कपल ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी है. ये घटना तब घटी जब परिजन पास के छठ घाट में अर्ध देने गए थे. हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन कर रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 11, 2021 11:32 AM

Jharkhand News, Giridih News ( मृणाल कुमार ) गिरिडीह : बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटकी खरगडीहा में छठ महापर्व के मौके पर बुधवार को कैलाश साव के परिजन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य देने तालाब घाट गए थे, लेकिन पीछे से घाट आने की बात कहकर उस घर में रह रहे नवदंपति ने घर के बगल स्थित कुएं में कूदकर जान दे दी. अर्ध्य देकर घर लौटे परिजनों इसके बाद दोनों की खोजबीन की तो कहीं पता नहीं चला.

काफी ढूंढने के बाद जब परिजन समेत आस पास के लोगों ने दोनों के शव को कुएं में देखा तो अवाक रह गए. हो-हल्ला मचने के बाद ग्रामीणों ने दोनों के शव को कुएं से बाहर निकाला बाहर निकाला.

इधर जैसे ही बेंगाबाद पुलिस को ये सूचना मिली तो तुरंत दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि छोटकी खरगडीहा निवासी कैलाश साव के परिजन छठ महापर्व को लेकर बुधवार की शाम अर्ध्य देने घाट जाने की तैयारी में जुटे थे. शाम को सपरिवार अर्ध्य देने तालाब घाट चले गए. लेकिन राजेश साव (21) और उसकी पत्नी प्रीति कुमारी(19) पीछे से आने की बात कहकर घर मे ही रुक गए थे.

अर्ध्य देने के लिए दोनों तालाब घाट नही पहुंचे लेकिन परिजनों ने जब घाट से वापस घर लौटे तो दोनों को घर में नहीं देख खोजबीन शुरू की. इस दौरान दोनों को घर के बगल स्थित में कुएं डूबा देख लोग शोर मचाने लगे. आस-पास के ग्रामीणों ने दोनों को कुएं से बाहर निकाला लेकिन तब-तक दोनों की मौत हो चुकी थी. हालांकि इस बात का खुलासा अब तक नहीं हुआ कि दोनों ने आखिर अपनी जान क्यों दी. पुलिस मामले में की जांच में जुट गयी है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version