Giridih News : नहाय खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ आज से

Giridih News : चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार को प्रारंभ होगा. चार दिवसीय इस महापर्व में छठ व्रतियां अपने परिवार की सुख समृद्धि तथा संतान प्राप्ति व कल्याण के लिए भगवान सूर्य का व्रत रख उन्हें अर्घ्य अर्पित करती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:35 PM

बंगाल से केला, कश्मीर से सेव व लोहरदगा से पहुंच रहा गन्ना

चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ महापर्व नहाय खाय के साथ मंगलवार को प्रारंभ होगा. चार दिवसीय इस महापर्व में छठ व्रतियां अपने परिवार की सुख समृद्धि तथा संतान प्राप्ति व कल्याण के लिए भगवान सूर्य का व्रत रख उन्हें अर्घ्य अर्पित करती हैं. इस पर्व की शुरुआत कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी को नहाय खाय की परंपरा के साथ शुभारंभ होती है. छठ महापर्व के नहाय खाय के मौके पर छठ व्रती घरों में कद्दू भात बनाकर सेवक करेंगे. इधर छठ महापर्व को ले बाजार में हरी सब्जियों की दुकानें सज गयी है. अन्य दिनों की अपेक्षा छठ महापर्व को ले दूकानदार साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान देते नजर आ रहे हैं.

मंडी में उतरने लगे फल

नहाय खाय के साथ आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से शुरू होगा. पर्व को लेकर फलों व पूजन सामग्रियों का बाजार सजने लगा है. जिला मुख्यालय स्थित हुट्टी बाजार की मंडी में केला, सेव, गन्ना, नारियल, संतरा समेत फलों की खेप पहुंचने लगी है. फल विक्रेताओं के अनुसार इस बार छठ महापर्व को ले बंगाल से केला, कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से सेब, लोहरदगा से गन्ना समेत नारियल, संतरा व अन्य फल सोमवार को मंडी में उतर गया है. सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक थोक विक्रेता मंडी में आर्डर के फलों की खेप को उतारते रहे. बताया कि मंगलवार तक अधिकांश फलों की गाड़ियां मंडी पहुंच जायेगीं. इसके बाद फलों के दाम निर्धारित कर खुदरा विक्रेताओं को सप्लाई देने का काम शुरू होगा.

खूब हुई कद्दू की बिक्री, कंदा, मूली, अदरक के बाजार सजे

छठ महापर्व को ले बाजार में रौनक बढ़ गयी है. केला, सेव, संतरा, गन्ना आदि मंडी में उतरने का दौर शुरू हो चुका है. इधर, कद्दू, कोहड़ा, कांदा, मेली, अदरक, पानी फल आदि की खरीद-बिक्री स्थानीय स्तर पर होगी. ग्रामीण क्षेत्रों के कृषक सोमवार से ताजा सब्जियों के साथ छठ में उपयोग में आने वाले फल व सब्जियों को बाजार में लाकर खरीद-बिक्री में जुट गये हैं.

फल – दर

सेव- 100-120 रुपये किलोसंतरा- 60-80-100 रुपये किलोकेला- 400-500 रुपये प्रति कांदी

नारियल- 60-70 रुपये (जोड़ा)

गन्ना- 60 रुपये (जोड़ा)

कद्दू- 40-60 रुपये किलोमूली- 50-60 रुपये किलो

बगोदर बाजार की रौनक बढ़ी

लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह है. इस पर्व की तैयारी को लेकर बाजारों में रौनक बढ़ी हुई है. बगोदर प्रखंड समेत आसपास के विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई अंतिम चरण में है. छठ पूजा को लेकर बगोदर के दो प्रमुख छठ घाट पर आकर्षक तोरण द्वार और पंडाल भी बनाये जा रहे हैं. इनमें कांदू टोला व हरिहरधाम रोड स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट शामिल हैं. छठ पर्व को लेकर बगोदर बाजार में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जुट रही. सोमवार को सूप, डलिया की जमकर खरीदारी हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version