मुखिया पर मारपीट का आरोप, बोले- किडनी ट्रांसप्लांट के लिए करवाना चाहते थे अवैध सत्यापन
पत्नी के इलाज को लेकर आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराने गये व्यक्ति से मुखिया की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है.
खोरीमहुआ.
पत्नी के इलाज को लेकर आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर कराने गये व्यक्ति से मुखिया की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. मामला धनवार प्रखंड अंतर्गत पंचायत दक्षिणी डोरंडा का है. पंचायत के सबलाडीह निवासी गुड्डू पांडेय पिता शालिग्राम पांडेय ने बताया कि उनकी पत्नी खुशबू पांडेय का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें अस्पताल की ओर से किडनी ट्रांसप्लांट के लिए मुखिया से प्रमाणित प्रपत्र मांगा गया था. इसे लेकर बीते गुरुवार को उनके स्वजन मुखिया के पास हस्ताक्षर कराने गए थे. लेकिन मुखिया ने हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. शालिग्राम का कहना है कि शुक्रवार को उसी प्रपत्र में दुबारा हस्ताक्षर कराने और इंकार करने का कारण पूछे जाने पर मुखिया समेत करीब सात अन्य लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की और हाथापाई की. जबकि मुखिया राजू मोदी ने बताया कि गुड्डू पांडेय बिहार के किसी गांव के किडनी डोनर को सत्यापित करने का दबाव बना रहा था. ऐसा करने से इनकार किया तो बात बढ़ गयी थी लेकिन हाथापाई नहीं हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है