28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना : गिरिडीह में शुरू हुआ आवेदन जमा करने का अभियान, जानें कैसे मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत शनिवार को शिविर का आयोजन हुआ और गिरिडीह जिला मुख्यालय समेत प्रखंड व पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में हजारों आवेदन जमा किये गये. लेकिन सर्वर डाउन रहने के कारण आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पायी. शिविर में मौजूद पदाधिकारी से लेकर आवेदक व कम्प्यूटर ऑपरेटर ऑन लाइन इंट्री को ले परेशान रहे. यहां नियुक्त पर्यवेक्षक के अनुसार सर्वर फेल रहने के कारण आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पायी है.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, गिरिडीह : शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालय में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को ले शिविर शुरू हुआ. इस दौरान शिविर में आवेदकों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से शाम तक विभिन्न शिविरों में हजारों आवेदन जमा हुए. हालांकि, सर्वर डाउन होने कारण आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो पायी. लगभग सभी पंचायतों की यही स्थिरि रही. गांडेय के मुखिया अमृतलाल पाठक ने बताया कि शिविर में पहले दिन करीब 200 आवेदन जमा हुए, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण एक भी आवेदन की ऑनलाइन इंट्री नहीं हो सकी. ताराटांड़ पंचायत की मुखिया यशोदा देवी ने कहा कि पहले दिन चार सौ आवेदन जमा, तो हुए लेकिन एक की भी ऑनलाइन इंट्री नहीं हुई. यही हाल फुलजोरी, घाटकूल, मेदिनीसारे समेत अन्य पंचायतों की भी रही.

दिनभर रहा सर्वर का प्रॉब्लम : बीडीओ

गांडेय बीडीओ निसात अंजुम ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को ले पंचायतों में काफी संख्या में आवेदन जमा हुए, लेकिन सर्वर प्रॉब्लम होने के कारण ऑनलाइन इंट्री में परेशानी हुई. कहा कि दोपहर करीब तीन बजे कुछ आवेदन के इंट्री की गयी, लेकिन दिखा नहीं.

मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के शिविर में पहले दिन महिलाओं की उमड़ी भीड़

गावां प्रखंड के सभी 17 पंचायत भवनों में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर तीन अगस्त से 10 अगस्त तक चलने वाले शिविर के पहले दिन ही बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सर्वर नहीं चलने के कारण आवेदन का आंकड़ा अत्यंत कम रहा. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. गावां पंचायत भवन व बादीडीह पंचायत भवन में बीडीओ महेंद्र रविदास व सीओ अविनाश रंजन मुखिया कन्हाइ राम, मुन्नी कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया. बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना महिलाओं के सम्मान से जुड़ी योजना है. शिविर तीन अगस्त से दस अगस्त तक चलेगा. इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाएं योजना का लाभ ले सकती हैं.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सभी वर्ग की महिलाओं के लिए होगा कारगर : डॉ सरफराज


मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार को गांडेय प्रखंड की पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया. फुलजोरी पंचायत सचिवालय में राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने शिविर का उद्घाटन किया. कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इससे सभी वर्ग की महिलाएं लाभान्वित होंगी. योग्य लाभुकों के खाते में एक हजार प्रतिमाह खाते में भेजा जाएगा. इसके उपरांत राज्य डॉ अहमद घाटकूल व मेदिनीसारे पंचायत पहुंचे और शिविर का उद्घाटन किया. बीडीओ निसात अंजुम व सीओ मनोज कुमार ने मंईयां सम्मान योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा महिलाओं को आवेदन ऑनलाइन करवा योजना का लाभ उठाने की बात कही. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मुखिया अब्दुल हफीज, दशरथ किस्कू, मो. सुलेमान, हाजी युनूस, मो. इनामुल, मो. शमीम अख्तर, मो. हारुन, नंदकिशोर किस्कू, मो. सफा, मो. फकरुद्दीन, मो. हलीम आदि थे. गांडेय में मुखिया अमृतलाल पाठक समेत बरमसिया वन, डोकीडीह, चंपापुर, ताराटांड़, पंडरी,फुलची, अहिल्यापुर, बदगुंदा, पर्वतपुर, रसनजोरी, कर्रीबांक, गजकुंडा, झरघट्टा, बड़कीटांड़, दासडीह समेत अन्य पंचायतों में मुखिया के नेतृत्व में शिविर का आयोजन कर आवेदन प्राप्त किया गया.

मईयां सम्मान योजना को ले प्रक्रिया शुरू, प्राप्त किये गये आवेदन

मईयां सम्मान योजना को लेकर शनिवार से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शनिवार से इसे लेकर तीन से 10 अगस्त तक चलने वाले कैंप का शुभारंभ किया गया. पीरटांड़ के सभी पंचायतों में कैंप लगाया गया है. कैंप में आवेदन लिए जा रहे हैं. हालांकि शिविर के पहले दिन सर्वर व नेटवर्क की समस्या होने से बहुत से आवेदन ऑनलाइन नहीं हो पाये. शनिवार से आहूत कैंप का उद्घाटन बांध से किया गया. विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इसका विधिवत उद्घाटन किया जहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा भी हुए. इस दौरान विधायक ने झारखंड सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताया. झारखंड सरकार द्वारा किये गए विकास योजनाओं पर भी चर्चा की. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार मरांडी, सीओ ऋषिकेश मरांडी, मुखिया कौशल्या टुडू आदि लोग थे.

कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के प्रचार-प्रसार की अपील

मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना में 21 से लेकर 49 वर्ष आयु वर्ग की महिला को लाभान्वित होना है. राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से जानकारी के अभाव में कोई वंचित नहीं रहे जिसके लिए कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कांग्रेस के बूथ लेबल कार्यकर्ताओं से इस योजना की जानकारी प्रचार-प्रसार लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने राज्य के द्वारा 21 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को एक सम्मान देने के उद्देश्य से इस योजना को लाई है. इस योजना की शत प्रतिशत सफलता को लेकर राज्य सरकार ने 3 अगस्त से 10 अगस्त तक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवालयों में शिविर लगाकर आवेदन जमा लेकर ऑन लाइन प्रविष्टि किया जाएगा.

सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में हुई परेशानी

झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिलाने के लिए नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों के अलावे विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया. इस योजना का लाभ लेने के लिए काफी संख्या में महिलाएं व युवतियां शिविर पहुंची और मौजूद अधिकारियों व पंचायत के कर्मियों के समक्ष आवेदन सुपूर्द किया. शिविर में आवेदन जमा करने को लेकर आपाधापी मची रही. हालांकि आज सर्वर डाउन रहने की वजह से आवेदन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया. योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. वार्ड और पंचायत में लगे शिविर में सुबह से ही महिला बहनों की कतार लगने लगी और एक एक करके सभी ने आवेदन किया. बता दें कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को योजना अंतर्गत प्रतिमाह एक हजार की आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी. योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए तीन अगस्त से 10 अगस्त तक वार्ड एवं पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. आज नगर निगम क्षेत्र के सभी 36 वार्डों के अलावे जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया गया. नगर निगम क्षेत्र के सामुदायिक भवन दुर्गास्थान, बाजार समिति प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र मोहनपुर, मवेशी अस्पताल भंडारीडीह, विवाह भवन, गठबंधन मैरेज हॉल बरमसिया, विकास केंद्र धोबिया अहरी चैताडीह, सामुदायिक भवन आइएमएस पार्क, बाभनटोली जलमिनार परिसर, करबला मैदान शेड बरवाडीह, वनांचल कॉलेज गिरिडीह आदि स्थानों में शिविर आयोजित हुआ. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इसकी मॉनिटर्रिंग की जा रही थी.

Also Read : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए ये दस्तावेज साथ लेकर जाएं, इस तारीख से खटाखट मिलने लगेंगे पैसे

क्या है योजना

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एक कारगर कदम है. इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए एक हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

किसे मिलेगा लाभ

लाभुकों के लिए पात्रता को सरल रखा गया है. आवेदिका झारखंड की निवासी हों उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो. आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी योजना का लाभ दिसंबर 2024 तक उठा सकती है. मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो. आवेदिका का परिवार झारखंड राज्य के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/ केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/ हरा रंग का पृथक राशन कार्ड धारी हो.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें