लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी तिरला की मुखिया

देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बगोदर प्रखंड के तिरला की मुखिया सरिता साव शामिल होंगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 9:25 PM
an image

देश की राजधानी नई दिल्ली के लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में बगोदर प्रखंड के तिरला की मुखिया सरिता साव शामिल होंगी. लोकतंत्र को सशक्त बनाने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रोत्साहित करने की ऐतिहासिक पहल के अंतर्गत केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) निर्वाचित प्रतिनिधियों (ईआर) को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. पंचायती राज विभाग झारखंड की निदेशक निशा उरांव के द्वारा मुखिया सरिता साव सहित राज्य की दो अन्य मुखिया को आमंत्रित किया है जो सुबह 10:30 बजे डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र, जनपथ, नई दिल्ली में पंचायतों में महिला नेतृत्व पर राष्ट्रीय कार्यशाला में भाग लेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version