सर्पदंश से 12 वर्षीय बच्चे की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
जमुआ प्रखंड के कुरकुरी पहाड़ी में करैत सांप के काटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुरकुरी पहाड़ी निवासी सुधीर वर्मा व उसका 12 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार वर्मा शुक्रवार की रात जमीन पर सोया था.
जमुआ प्रखंड के कुरकुरी पहाड़ी में करैत सांप के काटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कुरकुरी पहाड़ी निवासी सुधीर वर्मा व उसका 12 वर्षीय पुत्र बजरंगी कुमार वर्मा शुक्रवार की रात जमीन पर सोया था. शनिवार की सुबह जब उसके पिता खेत जाने के लिये उठा और बेटे को उठा कर बिस्तर समेटने लगा. इस बीच बिस्तर पर करैत सांप देख उसे मार दिया और खेत चला गया. कुछ देर बाद उसके पुत्र बजरंगी की तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में उसे गिरिडीह सरदार अस्पताल ले गये. वहां से उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद में डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. कहा कि अस्पताल लाने से पूर्व ही बच्चे की मौत हो चुकी थी.
सर्पदंश से बच्चे की हालत बिगड़ी
गिरिडीह. जमुआ थाना क्षेत्र के कुरकुरी पहाड़ी में आठ वर्षीय बालक बजरंगी वर्मा को सांप ने काट लिया. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. घटना के बाद उसे 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि सुधीर वर्मा का पुत्र बजरंगी रात को सोया हुआ था. शनिवार सुबह 6 बजे अचानक इसके घर में सांप घुसा और इसे सोए हुए अवस्था में काट लिया. सदर अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है