करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाबत बताया जाता है कि धरगुल्ली गांव के इंदर साव (50 वर्ष) मंगलवार की अहले सुबह शौच के लिए खुले मैदान की ओर गया हुआ था.
बगोदर
. बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. घटना के बाबत बताया जाता है कि धरगुल्ली गांव के इंदर साव (50 वर्ष) मंगलवार की अहले सुबह शौच के लिए खुले मैदान की ओर गया हुआ था. इसी दौरान खेत में जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर जाने से चपेट में आकर इंदर साव गंभीर रूप से झुलस गया. वहीं घटना की सूचना पर लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवायी. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने झुलसे इंदर को आनन-फानन में बगोदर ट्रामा सेंटर ले गये, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.मुआवजा देने की मांग :
बताया जाता है कि इंदर अपने गांव में गुपचुप और खाने-पीने की सामान घूम-घूम कर बेचता था. घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. वह अपने पीछे पत्नी समेत दो लड़की और एक लड़की समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गया. घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर जिप सदस्य दुर्गेश कुमार बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. श्री कुमार ने बिजली विभाग के जेइ को घटना की सूचना दी. बिजली विभाग से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग की.जर्जर हो चुके तारों से हमेशा जान-माल की क्षति का खतरा :
बता दें कि बगोदर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांवों में 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार झूल रहे हैं, जिससे हमेशा जान-माल की क्षति का खतरा बना रहता है. बगोदर प्रखंड के धरगुल्ली, कुदर, मुंडरो, अटका, औरा, बेको समेत अन्य इलाकों में जर्जर हो चुके बिजली के तार आये दिन टूट कर गिरते रहते हैं. इसे लेकर कई बार विभाग को जर्जर बिजली तार को बदलने की मांग की गयी थी, लेकिन आज तक बदलने का कार्य नहीं किया जा सका है. डेढ़ साल पूर्व मुंडरो के बिहारो में भी एक किशोरी की भी बिजली करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है