Giridih News :मुंडरो स्कूल के बच्चों को नहीं मिलीं साइकिलें, आक्रोश

Giridih News :बगोदर प्रखंड के मुंडरो के दो सरकारी विद्यालयों में विभागीय लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिलीं हैं. इससे छात्र-छात्राओं में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:36 PM

मामला उउवि व उमवि बांधटोला मुंडरो का

बगोदर प्रखंड के मुंडरो के दो सरकारी विद्यालयों में विभागीय लापरवाही के कारण छात्र-छात्राओं को साइकिल नहीं मिलीं हैं. इससे छात्र-छात्राओं में शिक्षा विभाग के प्रति नाराजगी है. उत्क्रमित उच्च विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांधटोला के क्रमश: 70 व 18 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया जाना था. इसकी सूची पिछले साल ही भेजी गयी था. लेकिन, विभाग की लापरवाही के कारण इन स्कूल के विद्यार्थियों को इससे वंचित कर दिया गया है. विद्यालय की छात्राओं ने विभाग से अविलंब साइकिल देने की भी मांग की है. इन विद्यालयों के विद्यार्थियों का कहना है कि साइकिल नहीं मिलने से स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है. फार्म भरने के बाद भी अभी तक साइकिल नहीं मिली है. कहा कि अन्य स्कूलों में साइकिल का वितरण किया गया है. लेकिन हमलोगों को साइकिल नहीं दी गयी है.

क्या कहते हैं प्रबंध समिति के अध्यक्ष

प्रबंध समिति के अध्यक्ष चंद्रदेव कुमार ने कहा कि पिछले साल ही छात्र-छात्राओं को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए विभाग को सूची भेजी गयी है. लेकिन, जब वितरण के समय स्कूल पहुंचे, तो पचा चला कि उक्त विद्यालय को सूचीबद्ध नहीं किया गया है. इसके कारण छात्राओं को बिना साइकिल ही लौटना पड़ा. विभाग से साइकिल वितरण करने की बात कही है.

कल्याण पदाधिकारी ने कहा

कल्याण पदाधिकारी नारायण दास ने बताया कि पूरे प्रखंड में करीब 25 स्कूलों की 1175 छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया जा चुका है. वहीं, मुंडरो के दो स्कूलों में बीआरसी से सूची नहीं भेजने पर साइकिल वितरण नहीं हुआ है. जिला से सूची आने के बाद ही वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version